नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विवेक विहार इलाके में ऑनलाइन योग का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलोनी ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कोरोना महामारी के संकट के बीच विवेक विहार के लोगों ने विश्व योग दिवस पर योग करने का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला.
यहां संस्था अनुभूति योग के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन योग कराया गया. इसके लिए संस्था के दफ्तर में 16 प्रतिभागी उपस्थित हुए, जिन्होंने योग के एक से भी बढ़कर एक आसान किए और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया.
ऑनलाइन माध्यम से जुड़े 3000 लोग
इस अवसर पर अनुभूति योग की संस्थापक शिल्पी गुप्ता ने बताया कि विश्व योग दिवस पर उन्होंने एक साथ यूट्यूब, फेसबुक और इन्स्ताग्राम पर लाइव योग कार्यक्रम किया. जिसमे विवेक विहार कॉलोनी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 3000 लोग उनके साथ जुड़े और योग का अभ्यास किया. शिल्पी बताती हैं कि वे लॉकडाउन के दौरान भी लगातार लोगों को ऑनलाइन योग करवाते रही हैं.