नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि छठ के मध्य नजर आज यानि 10 नवंबर को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में छुट्टी रहेगा. ताकि आस्था के इस पर्व को निगम कर्मचारी भी बना सकें.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि इसके बावजूद छठ घाटों पर तैनात किए गए निगम कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर रहेंगे. निगम की तरफ से घाटों पर उपलब्ध किए जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी, घाटों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा, इसके साथ ही निगम कि चिकित्सा टीम प्रत्येक घाट पर मौजूद रहेगी. घाटों पर साफ-सफाई किया जाएगा, सफाई व्यवस्था के लिए निगम की टीम तैनात रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप