ETV Bharat / state

EDMC की बैठक में हंगामा : नेता प्रतिपक्ष समेत सभी AAP और मनोनीत पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित

EDMC की बैठक में हंगामे के बाद मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी समेत आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और मनोनीत पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है.

सभी AAP और मनोनीत पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित
सभी AAP और मनोनीत पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष समेत आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और मनोनीत पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सभी मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की है.


EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज सदन की कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी और मनोनीत पार्षदों ने जो व्यवहार किया वह अलोकतांत्रिक व अमर्यादित है, जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी, पार्षद विजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, गीता रावत, विमलेश, मोहनी, रेखा त्यागी, साजिद, शाइस्ता को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है. इसके साथ ही मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग एलजी अनिल बैजल से की गई है.

सभी AAP और मनोनीत पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन को सहयोग करने के लिए 10 पार्षद मनोनीत किए गए हैं. इन सदस्यों की नियुक्ति निगम से संबंधित किसी विषय पर अपना विशिष्ट सुझाव देने के लिए की गई थी, लेकिन इनके आचरण को देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- EDMC की बैठक में हंगामा, AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत

उनका व्यवहार हमेशा विपक्ष के साथ मिलकर सदन में व्यवधान डालना रहा है. सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान तो इन्होंने सभी मर्यादाएं तोड़ दी है. बैठक में मौजूद आठ मनोनीत सदस्य मुकेश यादव, हसीब उल हसन, राजकुमार गर्ग, धर्मेंद्र भारद्वाज, शालिनी सिंह, जितेंद्र कुमार, रामराज तिवारी और अनीता सिंह ने वेल में आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.


ये भी पढ़ें- एक आइडिया ने बदल दी पार्क की सूरत, अब लाेग Walk के साथ कर सकेंगे आराम

उन्होंने गाली गलौज की जो कि संसदीय मर्यादाओं के विपरीत है. साथ ही इन लोगों ने सत्ता पक्ष के पार्षदों के साथ मिलकर धक्का-मुक्की और हाथापाई कर सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाला. पार्षदों के बैठने वाले स्थान पर लगे हुए माइक और शीशे को तोड़ दिया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एलजी से निवेदन करते हुए मांग की है कि सभी मनोनीत सदस्यों को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष समेत आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और मनोनीत पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सभी मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की है.


EDMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज सदन की कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी और मनोनीत पार्षदों ने जो व्यवहार किया वह अलोकतांत्रिक व अमर्यादित है, जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी, पार्षद विजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, गीता रावत, विमलेश, मोहनी, रेखा त्यागी, साजिद, शाइस्ता को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है. इसके साथ ही मनोनीत निगम पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग एलजी अनिल बैजल से की गई है.

सभी AAP और मनोनीत पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन को सहयोग करने के लिए 10 पार्षद मनोनीत किए गए हैं. इन सदस्यों की नियुक्ति निगम से संबंधित किसी विषय पर अपना विशिष्ट सुझाव देने के लिए की गई थी, लेकिन इनके आचरण को देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- EDMC की बैठक में हंगामा, AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत

उनका व्यवहार हमेशा विपक्ष के साथ मिलकर सदन में व्यवधान डालना रहा है. सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान तो इन्होंने सभी मर्यादाएं तोड़ दी है. बैठक में मौजूद आठ मनोनीत सदस्य मुकेश यादव, हसीब उल हसन, राजकुमार गर्ग, धर्मेंद्र भारद्वाज, शालिनी सिंह, जितेंद्र कुमार, रामराज तिवारी और अनीता सिंह ने वेल में आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.


ये भी पढ़ें- एक आइडिया ने बदल दी पार्क की सूरत, अब लाेग Walk के साथ कर सकेंगे आराम

उन्होंने गाली गलौज की जो कि संसदीय मर्यादाओं के विपरीत है. साथ ही इन लोगों ने सत्ता पक्ष के पार्षदों के साथ मिलकर धक्का-मुक्की और हाथापाई कर सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाला. पार्षदों के बैठने वाले स्थान पर लगे हुए माइक और शीशे को तोड़ दिया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एलजी से निवेदन करते हुए मांग की है कि सभी मनोनीत सदस्यों को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.