ETV Bharat / state

कोरोना बीएफ 7 वेरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ी, लोग खुद बरत रहे एहतियात

कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर दिल्ली एनसीआर में सतर्कता बढ़ (Alertness increased regarding Corona BF 7 Variant) गई है. लोग खुद ही सावधानियां बरत रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन और एक दूसरे से दूरी बना कर रखना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में कोरोना के हालात सामान्य हैं.

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:41 PM IST

Alertness increased regarding Corona BF 7 Variant
Alertness increased regarding Corona BF 7 Variant
कोरोना बीएफ 7 वेरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (Corona BF 7 Variant) ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वेरिएंट से काफी डर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में फिलहाल कोरोना के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं, लेकिन फिर भी लोग एहतियात करते हुए करते हुए नजर आ रहे हैं. (Alertness increased regarding Corona BF 7 Variant)

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 (Delhi Coronavirus Update) के 16 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई. जिला सर्विलेंस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद में बीते 4 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल गाजियाबाद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है. वहीं नोएडा में कोरोना के 7 सक्रिय मरीज हैं.

दिल्ली के फेडरेशन ऑफ़ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के मुताबिक मार्केट में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों से कोरोना के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया जा रहा है. बाजार में नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. लोग अब समझदार हैं. कोरोना के पिछले हालातों से सबक लेकर अब लोग बाजार में मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Case India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम

नोएडा के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पवन कुमार अरुण के मुताबिक, अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ओपीडी में भी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. ओपीडी में परामर्श करने के लिए मास्क लगाना जरूरी है. सिर्फ मरीजों पर ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल स्टाफ पर भी के नियम सख्ती से लागू है.

गाजियाबाद की नगर निगम मुख्यालय में बिना मास्क के एंट्री को बैन कर दिया गया है. दरअसल निगम मुख्यालय में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. एहतियात के तौर पर महापौर आशा शर्मा ने यह कदम उठाया है.

महापौर आशा शर्मा ने बताया निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर हेल्पडेस्क बनाई गई है. निगम मुख्यालय में प्रवेश से पहले टेंपरेचर चेक किया जा रहा है, साथ ही बिना मास्क के आ रहे लोगों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शुरुआत से ही यदि सब एहतियात बरतेंगे तो संक्रमण को बड़े स्तर पर फैलने से रोका सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के बीच चीन आठ जनवरी से कोविड यात्रा प्रतिबंधों को हटाएगा

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है: वहीं बात अगर जिला एमएमजी अस्पताल की करें तो हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी ने अस्पताल में मास्क अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क के अस्पताल परिसर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों और अस्पताल में आने वाले लोगों के हित में यह कदम उठाया गया है. तुराबनगर मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मार्केट में अधिकतर लोग कोरोना को लेकर एतिहात बरतते हुए नजर आ रहे हैं. व्यापारी नहीं चाहता है कि फिर से कोरोना आए और व्यापार पर असर पड़े. इसलिए खरीदारों से कहीं अधिक व्यापारी एहतियात बरत रहे हैं और खरीदारों को भी इतिहास बरतने के लिए सतर्क कर रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके बाद स्कूलों में भी विद्यार्थी मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने बताया जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया है कि अधिक किस जिले के किसी भी स्कूल में कोविड संक्रमित छात्र मिलता है तो तुरंत स्वास्थ विभाग को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला एक यात्री कोरोना संक्रमित

कोरोना बीएफ 7 वेरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (Corona BF 7 Variant) ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वेरिएंट से काफी डर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में फिलहाल कोरोना के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं, लेकिन फिर भी लोग एहतियात करते हुए करते हुए नजर आ रहे हैं. (Alertness increased regarding Corona BF 7 Variant)

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 (Delhi Coronavirus Update) के 16 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई. जिला सर्विलेंस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद में बीते 4 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल गाजियाबाद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है. वहीं नोएडा में कोरोना के 7 सक्रिय मरीज हैं.

दिल्ली के फेडरेशन ऑफ़ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के मुताबिक मार्केट में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों से कोरोना के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया जा रहा है. बाजार में नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. लोग अब समझदार हैं. कोरोना के पिछले हालातों से सबक लेकर अब लोग बाजार में मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Case India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम

नोएडा के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पवन कुमार अरुण के मुताबिक, अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ओपीडी में भी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. ओपीडी में परामर्श करने के लिए मास्क लगाना जरूरी है. सिर्फ मरीजों पर ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल स्टाफ पर भी के नियम सख्ती से लागू है.

गाजियाबाद की नगर निगम मुख्यालय में बिना मास्क के एंट्री को बैन कर दिया गया है. दरअसल निगम मुख्यालय में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. एहतियात के तौर पर महापौर आशा शर्मा ने यह कदम उठाया है.

महापौर आशा शर्मा ने बताया निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर हेल्पडेस्क बनाई गई है. निगम मुख्यालय में प्रवेश से पहले टेंपरेचर चेक किया जा रहा है, साथ ही बिना मास्क के आ रहे लोगों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शुरुआत से ही यदि सब एहतियात बरतेंगे तो संक्रमण को बड़े स्तर पर फैलने से रोका सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के बीच चीन आठ जनवरी से कोविड यात्रा प्रतिबंधों को हटाएगा

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है: वहीं बात अगर जिला एमएमजी अस्पताल की करें तो हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी ने अस्पताल में मास्क अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क के अस्पताल परिसर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों और अस्पताल में आने वाले लोगों के हित में यह कदम उठाया गया है. तुराबनगर मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मार्केट में अधिकतर लोग कोरोना को लेकर एतिहात बरतते हुए नजर आ रहे हैं. व्यापारी नहीं चाहता है कि फिर से कोरोना आए और व्यापार पर असर पड़े. इसलिए खरीदारों से कहीं अधिक व्यापारी एहतियात बरत रहे हैं और खरीदारों को भी इतिहास बरतने के लिए सतर्क कर रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके बाद स्कूलों में भी विद्यार्थी मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने बताया जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया है कि अधिक किस जिले के किसी भी स्कूल में कोविड संक्रमित छात्र मिलता है तो तुरंत स्वास्थ विभाग को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला एक यात्री कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.