ETV Bharat / state

तीन पति, तीन नाम वाली महिला के मौत की खौफनाक दास्तान, पति पूरी रात रहा लाश के साथ

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 12:24 PM IST

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या करने के इल्जाम में एक पति को गिरफ्तार किया गया है. पति ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात की, जिसमें उसने कुछ ऐसा देखा, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

गिरफ्तार हुआ पति
गिरफ्तार हुआ पति

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है. मामला इतना चौंकाने वाला है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बहुत बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी ने पूर्व में दो शादियां कर रखी थीं, उसकी पत्नी के कई नाम थे. उसकी पत्नी का दूसरा पति अलग समुदाय से था जबकि पहला पति हिंदू था. आरोपी से जब महिला की शादी हुई थी तो वह 16 वर्षीय अपने बेटे को भी अपने साथ लेकर आई थी, जो दूसरे पति से पैदा हुआ था. लेकिन आरोपी ने पत्नी की हत्या भी दूसरे पति की वजह से की. आप भी इस मामले को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने एक वीडियो कॉल के बाद पत्नी की हत्या का प्लान बनाया था. Husband killed his wife in Ghaziabad

वीडियो कॉल के दौरान ऐसे बनाया मर्डर प्लान

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी का है. 26 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि कॉलोनी के एक घर में एक लाश है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो लाश एक महिला की थी. जानकारी करने पर पता चला कि महिला का नाम भव्या शर्मा था, जिसका पति विनोद शर्मा मौके से गायब था. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इस बीच पुलिस ने जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो पता चला कि भव्या शर्मा ने तीन शादियां की हुई थी. भव्या के पहले पति का नाम योगेंद्र कुमार था, जिससे वह अलग हो गई थी. इसके बाद उसने अनीस अंसारी नाम के व्यक्ति से शादी की थी लेकिन अनीस अंसारी से भी उसका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और करीब 5 महीने पहले भव्या ने विनोद शर्मा से शादी की और गाजियाबाद के कांशीराम इलाके में रह रही थी.पुलिस के मुताबिक घर में किसी अन्य व्यक्ति के आने के निशान नहीं मिले हैं. इसके बाद विनोद शर्मा से पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पति और पत्नी
पति और पत्नी

विनोद को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है. विनोद ने बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया है कि भव्या के एक नहीं कई नाम थे. भव्या को उसका पहला पति बेबी नाम से जानता था जबकि दूसरे पति के साथ वह अफसाना नाम से रह रही थी. लेकिन जब भव्या की शादी विनोद शर्मा से हुई तो उसने खुद का नाम भव्या ही बताया था. भव्या अपने साथ अपने दूसरे पति से पैदा हुआ 16 वर्षीय बेटा भी लेकर आई थी लेकिन विनोद शर्मा और भव्या की शादी को अभी कुछ ही महीने बीते थे, लिहाजा इनका कोई बच्चा नहीं हुआ था. ऐसे में बेटे की परवरिश भी विनोद शर्मा ही कर रहा था. विनोद शर्मा ने बताया कि 24 तारीख को भव्या इंदौर गई हुई थी, वहां से उसने विनोद को फोन किया. वह वीडियो कॉल पर बात कर रही थी और उसके साथ उसका दूसरा पति अनीस अंसारी भी मौजूद था. इसी बात पर विनोद को काफी गुस्सा आ गया. वीडियो कॉलिंग के दौरान ही उसने सोच लिया कि वह भव्या को नहीं छोड़ेगा. 25 तारीख को जब भव्या घर आई तो विनोद ने बेटे को रुपए देकर बाहर खेलने के लिए भेज दिया और उसका भव्या से झगड़ा हुआ. इस बीच उसने भव्या को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बताया कि उसे लगता था कि उससे शादी करने के बावजूद उसका संबंध अभी भी अनीस अंसारी के साथ है.

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल

लाश के साथ ही रहा

विनोद शर्मा ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में साफ सफाई की और तौलिए से जमीन पर बिखरा हुआ खून पहुंच पोंछ दिया, इसके बाद आरोपी ने लाश को एक कमरे में छुपा दिया. जब भव्या का बेटा घर में आया तो उसे बताया कि तुम्हारी मां सो रही है. खून से सने सभी कपड़े आरोपी ने वाशिंग मशीन में डाल दिए. पुलिस को शक है कि आरोपी की योजना थी कि वह लाश को कहीं ठिकाने लगाएगा लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाया. पूरे 1 दिन तक लाश के साथ ही घर में रहा और फिर पड़ोस के लोगों ने शक होने पर पुलिस को बताया कि घर में भव्या की लाश है क्योंकि उसका बेटा लगातार रो रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि भव्या शर्मा का असली नाम क्या था क्योंकि पुलिस के सामने भव्या के 3 नाम सामने आए हैं, इसमें पहला नाम बेबी है, दूसरा नाम अफसाना है, और तीसरा नाम भव्या शर्मा है. जाहिर है मर्डर मिस्ट्री तो सुलझ गई मगर नाम की मिस्ट्री अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें:OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है. मामला इतना चौंकाने वाला है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बहुत बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी ने पूर्व में दो शादियां कर रखी थीं, उसकी पत्नी के कई नाम थे. उसकी पत्नी का दूसरा पति अलग समुदाय से था जबकि पहला पति हिंदू था. आरोपी से जब महिला की शादी हुई थी तो वह 16 वर्षीय अपने बेटे को भी अपने साथ लेकर आई थी, जो दूसरे पति से पैदा हुआ था. लेकिन आरोपी ने पत्नी की हत्या भी दूसरे पति की वजह से की. आप भी इस मामले को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने एक वीडियो कॉल के बाद पत्नी की हत्या का प्लान बनाया था. Husband killed his wife in Ghaziabad

वीडियो कॉल के दौरान ऐसे बनाया मर्डर प्लान

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी का है. 26 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि कॉलोनी के एक घर में एक लाश है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो लाश एक महिला की थी. जानकारी करने पर पता चला कि महिला का नाम भव्या शर्मा था, जिसका पति विनोद शर्मा मौके से गायब था. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इस बीच पुलिस ने जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो पता चला कि भव्या शर्मा ने तीन शादियां की हुई थी. भव्या के पहले पति का नाम योगेंद्र कुमार था, जिससे वह अलग हो गई थी. इसके बाद उसने अनीस अंसारी नाम के व्यक्ति से शादी की थी लेकिन अनीस अंसारी से भी उसका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और करीब 5 महीने पहले भव्या ने विनोद शर्मा से शादी की और गाजियाबाद के कांशीराम इलाके में रह रही थी.पुलिस के मुताबिक घर में किसी अन्य व्यक्ति के आने के निशान नहीं मिले हैं. इसके बाद विनोद शर्मा से पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पति और पत्नी
पति और पत्नी

विनोद को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है. विनोद ने बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया है कि भव्या के एक नहीं कई नाम थे. भव्या को उसका पहला पति बेबी नाम से जानता था जबकि दूसरे पति के साथ वह अफसाना नाम से रह रही थी. लेकिन जब भव्या की शादी विनोद शर्मा से हुई तो उसने खुद का नाम भव्या ही बताया था. भव्या अपने साथ अपने दूसरे पति से पैदा हुआ 16 वर्षीय बेटा भी लेकर आई थी लेकिन विनोद शर्मा और भव्या की शादी को अभी कुछ ही महीने बीते थे, लिहाजा इनका कोई बच्चा नहीं हुआ था. ऐसे में बेटे की परवरिश भी विनोद शर्मा ही कर रहा था. विनोद शर्मा ने बताया कि 24 तारीख को भव्या इंदौर गई हुई थी, वहां से उसने विनोद को फोन किया. वह वीडियो कॉल पर बात कर रही थी और उसके साथ उसका दूसरा पति अनीस अंसारी भी मौजूद था. इसी बात पर विनोद को काफी गुस्सा आ गया. वीडियो कॉलिंग के दौरान ही उसने सोच लिया कि वह भव्या को नहीं छोड़ेगा. 25 तारीख को जब भव्या घर आई तो विनोद ने बेटे को रुपए देकर बाहर खेलने के लिए भेज दिया और उसका भव्या से झगड़ा हुआ. इस बीच उसने भव्या को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बताया कि उसे लगता था कि उससे शादी करने के बावजूद उसका संबंध अभी भी अनीस अंसारी के साथ है.

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल

लाश के साथ ही रहा

विनोद शर्मा ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में साफ सफाई की और तौलिए से जमीन पर बिखरा हुआ खून पहुंच पोंछ दिया, इसके बाद आरोपी ने लाश को एक कमरे में छुपा दिया. जब भव्या का बेटा घर में आया तो उसे बताया कि तुम्हारी मां सो रही है. खून से सने सभी कपड़े आरोपी ने वाशिंग मशीन में डाल दिए. पुलिस को शक है कि आरोपी की योजना थी कि वह लाश को कहीं ठिकाने लगाएगा लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाया. पूरे 1 दिन तक लाश के साथ ही घर में रहा और फिर पड़ोस के लोगों ने शक होने पर पुलिस को बताया कि घर में भव्या की लाश है क्योंकि उसका बेटा लगातार रो रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि भव्या शर्मा का असली नाम क्या था क्योंकि पुलिस के सामने भव्या के 3 नाम सामने आए हैं, इसमें पहला नाम बेबी है, दूसरा नाम अफसाना है, और तीसरा नाम भव्या शर्मा है. जाहिर है मर्डर मिस्ट्री तो सुलझ गई मगर नाम की मिस्ट्री अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें:OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा

Last Updated : Dec 29, 2022, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.