नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र से लापता हुए एक युवक का शव बीते दिनों सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के पास नाले में मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, पत्थर का टुकड़ा और स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. (Killed young man and threw dead body in the drain)
दरअसल मृतक अरुण कुमार जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खटाना गांव का रहने वाला था. वह 20 नवम्बर को अपने घर से दुजाना गांव अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. दुजाना गांव से आते समय वह लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों ने 29 नवम्बर को बादलपुर थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद 30 नवंबर को आठ बजे अरुण का शव सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के पास नाले में मिला. पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी आकाश को मोहल्ला कैलाश पुरम से गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि 29 नवंबर को बादलपुर थाना क्षेत्र में अरुण की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वहीं, 30 नवंबर को देवला गांव के पास अरुण का शव नाले में मिला था, जिसके बाद हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी आकाश को शनिवार को बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई विकास दादरी ओवर ब्रिज के नीचे पान का खोखा लगाता है, जहां पर अरुण अक्सर सिगरेट-गुटखा आदि लेने के लिए आता था और लेने के बाद पैसे नहीं देता था. 20 नवंबर की रात को भी करीब 10 बजे अरुण सिगरेट ले लेने के लिए विकास की दुकान पर गया, जहां पर पैसे के लेनदेन में दोनों में कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ेंः लापता युवक का नाले में मिला शव, हाथ बने टैटू से हुई पहचान
अरुण और विकास के झगड़े के बीच में आकाश आ गया और उसने दोनों को शांत कर दिया. अरुण ने आकाश से कहा कि तुम्हारा भाई पैसा मांगता है, मैं उसे जान से मार दूंगा आकाश. अरुण की बात सुनकर आकाश ने अरुण को मारने की योजना बनाई. आकाश ने अरुण को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया और दादरी में ओवर ब्रिज के पास से शराब खरीद कर उसे पिलाई. जब वह ज्यादा नशे में आ गया तो आकाश उसे अपनी कार से देवला गांव की ओर निप्पों कंपनी के पास ले गया और आकाश ने गाड़ी में ही धारदार चाकू से अरुण का गला रेत दिया. फिर उसके सिर पर पत्थर से वारकर उसे नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.