नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट करने और उसे कुचलने की कोशिश करने के मामले में आरोपी कार सवार को न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान उस्मानपुर के जगजीत नगर निवासी 31 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है.
डीसीपी नें बताया की पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी 34 वर्षीय राम चंदर सिग्नेचर ब्रिज के पास शरणार्थी कैंप में रहते हैं. इसके पास वह एक छोटी दुकान चलाते हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे कार से दो युवक आए और पानी मांगा. इसके बाद जब राम चंदर ने पानी के पैसे मांगे तो युवकों ने इनकार कर दिया. आरोप है कि पैसे मांगे जाने से नाराज लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कुचलने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट और कार से कुचलने की कोशिश, वीडियो वायरल
इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसमें सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित को कुचलने की कोशिश की थी. जिस कार से ऐसा करने की कोशिश की गई, वह मोहम्मद हबीब के नामक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है और घटना के वक्त कार उसका भाई दिलशाद चला रहा था. दिलशाद ने पूछताछ में बताया कि घटना के वक्त कार में उसका ममेरा भाई मजहर भी था, जो अभी फरार है. मजहर की तलाश में फिलहाल छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नकली नोटों की प्रिटिंग कर सप्लाई करने वाले इंटरस्टेट गैंग के 3 सदस्यों को स्पेशल सेल ने दबोचा