नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख पुलिस ने शादी समारोह में अपने समधी की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग की गई रिवॉल्वर व कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. बीते दिनों शादी समारोह में हुए विवाद के बाद आरोपी ने फार्म हाउस में ही गोली मारकर अपने समधी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था.
शादी में हुआ था हादसा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 नवंबर को यदुवंशी फार्म हाउस में बिसरख निवासी विनोद यादव की बेटी की शादी थी. शादी समारोह के दौरान ही हापुड़ के सिंभावली निवासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर यादव ने नोएडा के होशियारपुर निवासी अशोक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अशोक रिश्ते में शेखर के समधी लगते थे. दोनों के बच्चों की शादी के बाद तलाक का केस चल रहा है, जिसको लेकर दोनों में विवाद था.
ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
आरोपी को किया गिरफ्तार: ग्रेटर नोएडा की डीसीपी सुनीति ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह में हुए व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी चंद्रशेखर उर्फ शेखर को तिगरी गोल चक्कर के पास एनएच 24 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई रिवाल्वर 32 बोर, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि 2021 में उसने अपनी बेटी की शादी मृतक के पुत्र दिनेश यादव के साथ की थी.
शादी के बाद से ही मृतक व उसका दामाद दिनेश यादव के द्वारा आए दिन उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा था. आरोपी ने बताया कि मेरी बेटी काफी दिनों से मेरे पास ही रह रही थी जिससे मैं काफी आहत था. मेरे द्वारा कई बार समाज के सम्मानित व्यक्तियों की पंचायत कर अशोक कुमार से फैसले की बात की गई लेकिन कोई बात नहीं बनी. 27 नवंबर को बिसरख निवासी विनोद यादव की पुत्री की शादी में मेरे समधी अशोक कुमार अपने भाई रोहतास, उदयवीर और अपने बेटे भूपेंद्र यादव सहित अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचें. जहां पर मेरे समधी अशोक कुमार ने परिवार वालों के साथ शादी समारोह में बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जिस कारण मैंने अपने समधी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बलात्कार, अपहरण, लूटपाट सहित 30 आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाए 10 केस