नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार रात इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. आरोपियों ने बीते सात नवंबर को इंदिरापुरम इलाके में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से करीब 10 लख रुपए की लूट की थी. घटना में घायल बदमाश का नाम मोनू बताया जा रहा है.
इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, आरोपी उसी बाइक पर सवार थे, जिससे उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. धनतेरस की रात पुलिस चेकिंग के दौरान उन्होंने दोनों बदमाशों को देख बाइक रुकवाने की कोशिश की. इस दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें मोनू नामक बदमाश घायल हो गया. वहीं मौके से फरार हुए बदमाश का नाम अभिषेक बताया गया.
यह भी पढ़ें-Noida Crime: शख्स पर पिटबुल को छोड़ने वाले आरोपियों को फेज 2 कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को आरोपी के पास से कैश बरामद हुआ है, जो उसी लूट का हिस्सा बताया जा रहा है. बदमाश पैसा बैंक में जमा करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही धर दबोचा. फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसमें शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि वह नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Noida Crime: सर्फाबाद के सुंदर फार्म हाउस में चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर, 7 आरोपी गिरफ्तार