ETV Bharat / state

Crime in NCR: खोड़ा में अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को पीड़िता के समक्ष लाकर कराई जाएगी पहचान - accused brought before the victim and identified

खोड़ा मामला में बच्ची के अपहरण की कोशिश करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रांस हिंडन के डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को पीड़िता के समक्ष लाकर उनकी पहचान कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:23 PM IST

अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: गाजियाबाद के खोड़ा में मंगलवार को अपनी मां के घर से मामा के घर जा रही बच्ची का ऑटो चालक ने जबरन अपहरण कर लिया था. मौके पर रिक्शा चालकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए बच्ची को चंगुल से छुड़ा लिया था. बच्ची के सकुशल घर पहुंचने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी.

शिकायत पर तुरंत लिया गया संज्ञान: ट्रांस हिंडन के डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक, खोड़ा में रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी 8 वर्षीय बच्ची को ऑटो में जबरन बिठाकर लेकर जाया जा रहा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि 8 वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी मर्जी के बिना दो ऑटो चालक ऑटो में बिठाकर ले जा रहे थे. आगे जाने पर जब बच्ची ने शोर मचाया तब स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोका और बच्ची को बचाया.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: हाथ-पांव बांधकर ले जाई जा रही आठ साल की मासूम को ई -रिक्शा चालकों ने छुड़ाया

पुलिस कर रही है जांच: डीसीपी ने कहा कि ऑटो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बच्ची के हाथ पैर बांधकर ऑटो में बैठाने की जो बात कही जा रही है, उसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई है. डीसीपी के मुताबिक, जांच में जो भी तथ्य सामने आए हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची को जबरन ऑटो में बैठाकर लेकर जाया जा रहा था. सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. इस प्रकरण से जुड़े जो भी संभावित व्यक्ति हैं उनकी पीड़ितों के सामने लाकर पहचान कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: IGI Airport पर ट्रॉली बैग से करीब 27 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, अफ्रीकी ड्रग तस्कर गिरफ्तार

अपहरण की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: गाजियाबाद के खोड़ा में मंगलवार को अपनी मां के घर से मामा के घर जा रही बच्ची का ऑटो चालक ने जबरन अपहरण कर लिया था. मौके पर रिक्शा चालकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए बच्ची को चंगुल से छुड़ा लिया था. बच्ची के सकुशल घर पहुंचने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी.

शिकायत पर तुरंत लिया गया संज्ञान: ट्रांस हिंडन के डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक, खोड़ा में रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी 8 वर्षीय बच्ची को ऑटो में जबरन बिठाकर लेकर जाया जा रहा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि 8 वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी मर्जी के बिना दो ऑटो चालक ऑटो में बिठाकर ले जा रहे थे. आगे जाने पर जब बच्ची ने शोर मचाया तब स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोका और बच्ची को बचाया.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: हाथ-पांव बांधकर ले जाई जा रही आठ साल की मासूम को ई -रिक्शा चालकों ने छुड़ाया

पुलिस कर रही है जांच: डीसीपी ने कहा कि ऑटो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बच्ची के हाथ पैर बांधकर ऑटो में बैठाने की जो बात कही जा रही है, उसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई है. डीसीपी के मुताबिक, जांच में जो भी तथ्य सामने आए हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची को जबरन ऑटो में बैठाकर लेकर जाया जा रहा था. सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. इस प्रकरण से जुड़े जो भी संभावित व्यक्ति हैं उनकी पीड़ितों के सामने लाकर पहचान कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: IGI Airport पर ट्रॉली बैग से करीब 27 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, अफ्रीकी ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.