नई दिल्लीः दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में तैनात महिला मार्शल के साथ रेप की घटना को अंजाम देनेवाला एक एक सिविल डिफेंस विलेंटियर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि उसने महिला मार्शल को अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया और पार्टी के दौरान उसने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ रेप किया. इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी ने बलात्कार का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार यौन शोषण करने लगा. पहले तो डर की वजह से महिला खामोश रही लेकिन परेशान होकर उसने अब आप बीती अपने पति को बताई, जिसके बाद पीड़ित की तरफ से खजूरी खास थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया. (Accused marshal arrested for raping female DTC marshal)
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने बुधवार देर शाम बयान जारी कर बताया कि पुलिस स्टेशन खजूरी खास में घोंडा निवासी एक महिला से शिकायत मिली थी कि वह सिविल डिफेंस में सेवारत है. डीटीसी बसों में एड मार्शल की ड्यूटी करते हुए वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आई जो मार्शल (सिविल डिफेंस) के रूप में भी काम कर रहा है.
कुछ दिनों में ही वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. उस व्यक्ति ने उसे दिल्ली के खजूरी खास स्थित श्रीराम कॉलोनी में जन्मदिन की पार्टी के लिए आमंत्रित किया, जहां उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया और नशे की हालत में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. शिकायत प्राप्त होने पर, पीड़ित महिला की काउंसलिंग की गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उधर, शाहदरा जिला फर्श बाजार थाने के एसएचओ विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. शाहदरा जिला के डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने विक्रम सिंह पर कार्रवाई की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विक्रम सिंह के खिलाफ लगातार आला अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी. विक्रम सिंह एक संपत्ति विवाद में दिलचस्पी ले रहे थे और आला अधिकारियों के आदेश को अनदेखा कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ विक्रम सिंह ने कार्रवाई नहीं की. वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. इस आदेश भी विक्रम सिंह ने अवहेलना की, जिससे नाराज डीसीपी आर. सत्य सुंदरम ने बुधवार को विक्रम सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया. फिलहाल विक्रम सिंह को डिस्ट्रिक्ट लाइन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
नोए़डाः दबंगों ने टोल मांगने पर टोल कर्मी के साथ की मारपीट, वीडियो