नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कार से आठ कर्मचारियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले चालक को फेज दो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल ने मंगलवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके अलावा दो अन्य लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान पटना निवासी पीयूष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में किराए के फ्लैट पर रहता है.
यह भी पता चला है कि आरोपी फ्रीलांस कंटेंट राइटर है, जो विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं के लिए कंटेंट लिखता है. वह हादसे के बाद बिहार भाग गया था. जब वह दोबारा नोएडा आया, तो मुखबिर की सूचना पर उसे सेक्टर-91 स्थित पार्क से गिरफ्तार किया गया. जिस कार से हादसा हुआ था, वह पीयूष के दोस्त शुभम की थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मौत, कई अन्य घायल
थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 26 नवंबर को पीयूष ने कार चलाते हुए मोहम्मद इस्लाम, तौसीफ, मद्दू उर्फ मैनुद्दीन, इस्लामुद्दीन, मोईन, निजामुद्दीन, नामदार, तालिब और सहीक नामक लोगों को घायल कर दिया था. सभी घायल सीतापुर के रहने वाले हैं. घटना के बाद मृतक मोहम्मद इस्लाम के परिजनों द्वारा मुकदमा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराया था. वहीं निजामुद्दीन और सहीक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह घटना के समय शराब के नशे में नहीं था. झपकी आने के कारण उसने सामने जा रहे कर्मचारियों को नहीं देखा और सभी कार की चपेट में आ गए. कर्मचारियों ने चालक के शराब के नशे में होने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें-Greater Noida: कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल