ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर बनाता था शारीरिक संबंध, पुलिस ने 30 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार - मेट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से शादी का झांसा

नोएडा में युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उससे धन उगाही करने (cheating women through matrimonial site in noida) के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी मेट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से युवतियों को झांसा देकर उनसे धन उगाही करता था.

accused arrested for cheating girls
accused arrested for cheating girls
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 11:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने मेट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से शादी का झांसा देकर (cheating women through matrimonial site in noida) महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने और उनसे धन उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हरिदर्शन बॉर्डर से गिरफ्तार किया जिसके पास से एक चार पहिया वाहन, आभूषण, ब्रांडेड कपड़े व जूते और एलसीडी टीवी बरामद किया गया जो उसने ठगी के पैसे से ही खरीदे थे. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राहुल चतुर्वेदी बताया जा रहा है जो ग्राम खोड़ा, गाजियाबाद का निवासी है. कुछ दिन पहले एक युवती ने व्यक्ति के खिलाफ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि पीड़िता की आरोपी से पहचान एक मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. आरोपी ने युवती को एक टेलीकॉम कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाला बताया. साथ ही उसने युवती को यह भी बताया कि उसका वेतन 35 लाख रुपये सालाना है. इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी जिसके बाद दोनों मिलने लगे. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि अपनी बहन को कैंसर होने की बात कहकर उससे 30 लाख रुपये की उगाही भी की और कुछ दिन बाद अपना फोन नंबर बंद कर दिया. जब पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी

यह भी पढ़ें- लाखों रुपये की धोखाधड़ी का शातिर आरोपी नोएडा में गोल-गप्पे बेचते गिरफ्तार

मामले की जानकरी देते हुए नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर भोली-भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठता था. आरोपी के साथ बबली शुक्ला नामक महिला भी 3 वर्षों से रहती थी जिसकी मामले में संलिप्तता बताई जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आपोपी, बबली शुक्ला के एकाउंट में धोखाधड़ी किए गए पैसों को ट्रांसफर कर दिया करता था जिससे दोनों आराम की जिंदगी बीता रहा था. पुलिस अब दोनों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने मेट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से शादी का झांसा देकर (cheating women through matrimonial site in noida) महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने और उनसे धन उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हरिदर्शन बॉर्डर से गिरफ्तार किया जिसके पास से एक चार पहिया वाहन, आभूषण, ब्रांडेड कपड़े व जूते और एलसीडी टीवी बरामद किया गया जो उसने ठगी के पैसे से ही खरीदे थे. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राहुल चतुर्वेदी बताया जा रहा है जो ग्राम खोड़ा, गाजियाबाद का निवासी है. कुछ दिन पहले एक युवती ने व्यक्ति के खिलाफ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि पीड़िता की आरोपी से पहचान एक मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. आरोपी ने युवती को एक टेलीकॉम कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाला बताया. साथ ही उसने युवती को यह भी बताया कि उसका वेतन 35 लाख रुपये सालाना है. इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी जिसके बाद दोनों मिलने लगे. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि अपनी बहन को कैंसर होने की बात कहकर उससे 30 लाख रुपये की उगाही भी की और कुछ दिन बाद अपना फोन नंबर बंद कर दिया. जब पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी

यह भी पढ़ें- लाखों रुपये की धोखाधड़ी का शातिर आरोपी नोएडा में गोल-गप्पे बेचते गिरफ्तार

मामले की जानकरी देते हुए नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर भोली-भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठता था. आरोपी के साथ बबली शुक्ला नामक महिला भी 3 वर्षों से रहती थी जिसकी मामले में संलिप्तता बताई जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आपोपी, बबली शुक्ला के एकाउंट में धोखाधड़ी किए गए पैसों को ट्रांसफर कर दिया करता था जिससे दोनों आराम की जिंदगी बीता रहा था. पुलिस अब दोनों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 9, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.