ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए धोखाधड़ी करनेवाला आरोपी ईटीवी भारत के कैमरे पर कबूला गुनाह - Fraudulent arrest on matrimonial site

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करके शादी का झांसा देकर पहले रेप और फिर धोखे से लाखों रुपए लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested for cheating through matrimonial site) कर लिया है. आरोपी राहुल चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने बहन को कैंसर होना और खुद को अनमैरिड बताने का गुनाह किया है.

16881477
16881477
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करके शादी का झांसा देकर पहले रेप और फिर धोखे से लाखों रुपए लेकर फरार होने वाले आरोपी को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested for cheating through matrimonial site) कर लिया है. आरोपी राहुल चतुर्वेदी ईटीवी भारत से अपने गुनाहों को कुबूल करते हुए बताया कि उसने बहन को कैंसर होना और खुद को अनमैरिड बताने का गुनाह किया है. साथ ही उसने लड़की के साथ धोखाधड़ी कर पैसे देने का भी गुनाह भी कबूल कर लिया है.

मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को कुंवारा बताकर लड़की को धोखा देकर उससे पैसे लेने का काम करने वाले आरोपी राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि उसके द्वारा फर्जी तरीके से प्रोफाइल मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई गई थी और उस पर दिए गए डिटेल भी पूरी तरह से फर्जी थे. इसे सच मानकर लड़की ने उससे दोस्ती किया. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि मैंने बहन को कैंसर होने की बात लड़की से झूठ कहा था. पैसे लेने के बाद मैंने फोन बंद कर दिया था.

मैट्रिमोनियल साइट पर धोखाधड़ी करनेवाला अरेस्ट

आरोपी ने बताया कि लड़की के पैसे से गाड़ी, महंगे कपड़े, जूते सहित अन्य समान खरीदे. वह लड़की के साथ फ्लाइट से पुणे गया था और वहां भी साथ रहे थे. लड़की ने आरोपी राहुल के ऊपर रेप का मामला दर्ज कराया है. वहीं आरोपी राहुल ने रेप जैसी घटना किए जाने से साफ इनकार किया है. आरोपी ने अन्य आरोपों को कैमरे पर आसानी से स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः बिंदापुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1700 लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार

ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल ने बताया कि मेरी पत्नी विकलांग है और जो पैसे मैंने लड़की से लिए थे, उसमें कुछ पैसे इलाज में लगाए गए. साथ ही जो सामान खरीदे गए उसका विवरण पुलिस को दे चुका हूं. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि मैंने गलतियां की है, जिसको मैं पूरी तरीके से स्वीकार करने को तैयार हूं और कर रहा हूं.

नई दिल्ली/नोएडाः मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करके शादी का झांसा देकर पहले रेप और फिर धोखे से लाखों रुपए लेकर फरार होने वाले आरोपी को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested for cheating through matrimonial site) कर लिया है. आरोपी राहुल चतुर्वेदी ईटीवी भारत से अपने गुनाहों को कुबूल करते हुए बताया कि उसने बहन को कैंसर होना और खुद को अनमैरिड बताने का गुनाह किया है. साथ ही उसने लड़की के साथ धोखाधड़ी कर पैसे देने का भी गुनाह भी कबूल कर लिया है.

मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को कुंवारा बताकर लड़की को धोखा देकर उससे पैसे लेने का काम करने वाले आरोपी राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि उसके द्वारा फर्जी तरीके से प्रोफाइल मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई गई थी और उस पर दिए गए डिटेल भी पूरी तरह से फर्जी थे. इसे सच मानकर लड़की ने उससे दोस्ती किया. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि मैंने बहन को कैंसर होने की बात लड़की से झूठ कहा था. पैसे लेने के बाद मैंने फोन बंद कर दिया था.

मैट्रिमोनियल साइट पर धोखाधड़ी करनेवाला अरेस्ट

आरोपी ने बताया कि लड़की के पैसे से गाड़ी, महंगे कपड़े, जूते सहित अन्य समान खरीदे. वह लड़की के साथ फ्लाइट से पुणे गया था और वहां भी साथ रहे थे. लड़की ने आरोपी राहुल के ऊपर रेप का मामला दर्ज कराया है. वहीं आरोपी राहुल ने रेप जैसी घटना किए जाने से साफ इनकार किया है. आरोपी ने अन्य आरोपों को कैमरे पर आसानी से स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः बिंदापुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1700 लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार

ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल ने बताया कि मेरी पत्नी विकलांग है और जो पैसे मैंने लड़की से लिए थे, उसमें कुछ पैसे इलाज में लगाए गए. साथ ही जो सामान खरीदे गए उसका विवरण पुलिस को दे चुका हूं. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि मैंने गलतियां की है, जिसको मैं पूरी तरीके से स्वीकार करने को तैयार हूं और कर रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.