ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार - गाजियाबाद क्राइम की खबरें

गाजियाबाद में वकील से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Accused arrested demanding extortion from lawyer) है. पूछताछ में यह सामने आया है कि उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Accused arrested demanding extortion from lawyer
Accused arrested demanding extortion from lawyer
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:46 PM IST

वकील से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Accused arrested demanding extortion from lawyer). जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज तो हैं ही, साथ ही उसके परिवार के सदस्यों पर भी मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसी कॉलिंग करना यूट्यूब से सीखा था. साथ ही उसने यह भी बताया है कि उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी थी.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पर 2 दिसंबर को गौरव पाल नाम के वकील को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. इसके बाद वकील को एक व्हाट्सऐप कॉल भी की गई थी, जिसके बाद वकील ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती दौर में यह नंबर डेनमार्क का बताया गया लेकिन जब साइबर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो इसमें पिलखुआ निवासी कपिल चौधरी नामक व्यक्ति का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इसके बाद पूछताछ में उसने खुलासा किया कि अपने और परिवार पर दर्ज 10 मामलों में कोर्ट आना-जाना होता था. इसी के दौरान उसे वकील का नंबर मिला था. उसने सोचा कि वकील से रंगदारी मांग कर वह अपने केस लड़ने के लिए पैसे इकट्ठा कर लेगा, इसीलिए उसने योजना बनाकर गौरव पाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के नाम पर कॉल किया. उसे पता था कि लॉरेंस बिश्नोई एक बड़ा गैंगस्टर है, जिसके नाम से रंगदारी मांगने पर आसानी से रंगदारी मिल सकती है, लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाई और वह पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

सीओ पूनम मिश्रा के मुताबिक, आरोपी ने वाईफाई कॉलिंग के बारे में जानने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखे थे. उसने इसके लिए बकायदा एक डिवाइस भी खरीदा था. पुलिस ने उस वाईफाई डिवाइस और एक सिम भी बरामद किया है. आरोपी ने यूट्यूब के जरिए वर्चुअल कॉल करना सीखा था. इसके बाद उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य बताकर वकील को फोन किया था.

आरोपी कपिल ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई से काफी प्रभावित है. उसे लगा कि अगर वह इसमें कामयाब हो गया तो ऐसे ही लोगों से रंगदारी मांगेगा और जल्द अमीर बन जाएगा. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वकील से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Accused arrested demanding extortion from lawyer). जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज तो हैं ही, साथ ही उसके परिवार के सदस्यों पर भी मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसी कॉलिंग करना यूट्यूब से सीखा था. साथ ही उसने यह भी बताया है कि उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी थी.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पर 2 दिसंबर को गौरव पाल नाम के वकील को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. इसके बाद वकील को एक व्हाट्सऐप कॉल भी की गई थी, जिसके बाद वकील ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती दौर में यह नंबर डेनमार्क का बताया गया लेकिन जब साइबर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो इसमें पिलखुआ निवासी कपिल चौधरी नामक व्यक्ति का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इसके बाद पूछताछ में उसने खुलासा किया कि अपने और परिवार पर दर्ज 10 मामलों में कोर्ट आना-जाना होता था. इसी के दौरान उसे वकील का नंबर मिला था. उसने सोचा कि वकील से रंगदारी मांग कर वह अपने केस लड़ने के लिए पैसे इकट्ठा कर लेगा, इसीलिए उसने योजना बनाकर गौरव पाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के नाम पर कॉल किया. उसे पता था कि लॉरेंस बिश्नोई एक बड़ा गैंगस्टर है, जिसके नाम से रंगदारी मांगने पर आसानी से रंगदारी मिल सकती है, लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाई और वह पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

सीओ पूनम मिश्रा के मुताबिक, आरोपी ने वाईफाई कॉलिंग के बारे में जानने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखे थे. उसने इसके लिए बकायदा एक डिवाइस भी खरीदा था. पुलिस ने उस वाईफाई डिवाइस और एक सिम भी बरामद किया है. आरोपी ने यूट्यूब के जरिए वर्चुअल कॉल करना सीखा था. इसके बाद उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य बताकर वकील को फोन किया था.

आरोपी कपिल ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई से काफी प्रभावित है. उसे लगा कि अगर वह इसमें कामयाब हो गया तो ऐसे ही लोगों से रंगदारी मांगेगा और जल्द अमीर बन जाएगा. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.