ETV Bharat / state

फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन वाली कंपनियों के मामले में आरोपी का एक और ऑफिस दिल्ली में मिला

नोएडा पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को 2660 फर्जी कंपनी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ से अधिक का फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया था. इन ठगों ने पिछले पांच साल से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी रिफंड इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाया था.

ncr crime news
एनसीआर अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ रुपये के फजीवाड़े के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस को आरोपियों के एक और ऑफिस का पता चला है. यह ऑफिस दिल्ली के मयूर विहार में स्थित है. इस गैंग का यह चौथा ऑफिस है. अब तक पुलिस को मधु विहार, शहादरा और पीतमपुरा के ऑफिस की जानकारी थी. आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग के अभी दिल्ली सहित कई शहरों में और ऑफिस हो सकते हैं. मयूर विहार के ऑफिस को जल्द ही सील करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

ऑफिस के आसपास रहने वाले लोगों को भी आरोपियों ने विश्वास में ले रखा था. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए नोएडा पुलिस ने संबंधित न्यायालय के समक्ष अर्जी लगा दी है. पुलिस की ओर से सात दिन की रिमांड मांगी गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और रिकवरी के लिए पुलिस ने पीसीआर को आवश्यक बताया है. मामले की जांच के क्रम में एसटीएफ की टीम ने भी कई ठिकानों पर दबिश दी है.

बता दें कि नोएडा पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला सहित आठ जालसाजों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के अलावा यूपी के भी कई शहरों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है. गिरोह के पास से जो 36 बैंक अकाउंट मिले थे, उसे लेकर कई जानकारी सोमवार को सामने आई. इनमें से 11 अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं. खातों की जांच के क्रम में 25 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं. अन्य खातों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बॉर्डर की झुग्गी बस्तियों में फल-फूल रहा नशा तस्करी का धंधा, दबोचे जा रहे तस्कर

नोएडा के एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि कुछ माह पहले गुजरात में छह हजार करोड़ रुपये का जीएसटी घोटाला पकड़ा गया था. नोएडा में पकड़े गए आरोपियों और गुजरात में दबोचे गए शातिरों का फर्जीवाड़ा करने का तरीका एक जैसा ही है. ऐसे में नोएडा पुलिस गुजरात में हुए घोटाले के आरोपियों के संबंधों की जानकारी जुटा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों जगह के आरोपियों का सीधा संबंध निकलकर सामने नहीं आया है. गुजरात पुलिस इस मामले में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. नोएडा और गुजरात की पुलिस एक-दूसरे के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : Rohini Court: अथर खान ने आकाश बनकर लड़की को फंसाया, फिर किया गैंगरेप, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

नई दिल्ली/नोएडा : फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ रुपये के फजीवाड़े के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस को आरोपियों के एक और ऑफिस का पता चला है. यह ऑफिस दिल्ली के मयूर विहार में स्थित है. इस गैंग का यह चौथा ऑफिस है. अब तक पुलिस को मधु विहार, शहादरा और पीतमपुरा के ऑफिस की जानकारी थी. आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग के अभी दिल्ली सहित कई शहरों में और ऑफिस हो सकते हैं. मयूर विहार के ऑफिस को जल्द ही सील करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

ऑफिस के आसपास रहने वाले लोगों को भी आरोपियों ने विश्वास में ले रखा था. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए नोएडा पुलिस ने संबंधित न्यायालय के समक्ष अर्जी लगा दी है. पुलिस की ओर से सात दिन की रिमांड मांगी गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और रिकवरी के लिए पुलिस ने पीसीआर को आवश्यक बताया है. मामले की जांच के क्रम में एसटीएफ की टीम ने भी कई ठिकानों पर दबिश दी है.

बता दें कि नोएडा पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला सहित आठ जालसाजों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के अलावा यूपी के भी कई शहरों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है. गिरोह के पास से जो 36 बैंक अकाउंट मिले थे, उसे लेकर कई जानकारी सोमवार को सामने आई. इनमें से 11 अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं. खातों की जांच के क्रम में 25 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं. अन्य खातों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बॉर्डर की झुग्गी बस्तियों में फल-फूल रहा नशा तस्करी का धंधा, दबोचे जा रहे तस्कर

नोएडा के एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि कुछ माह पहले गुजरात में छह हजार करोड़ रुपये का जीएसटी घोटाला पकड़ा गया था. नोएडा में पकड़े गए आरोपियों और गुजरात में दबोचे गए शातिरों का फर्जीवाड़ा करने का तरीका एक जैसा ही है. ऐसे में नोएडा पुलिस गुजरात में हुए घोटाले के आरोपियों के संबंधों की जानकारी जुटा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों जगह के आरोपियों का सीधा संबंध निकलकर सामने नहीं आया है. गुजरात पुलिस इस मामले में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. नोएडा और गुजरात की पुलिस एक-दूसरे के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : Rohini Court: अथर खान ने आकाश बनकर लड़की को फंसाया, फिर किया गैंगरेप, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.