ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मासूम को समोसे का लालच देकर उसके चार माह के छोटे भाई को लेकर आरोपी हुआ फरार - accused absconded with four month old

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के समीप रविवार देर रात साप्ताहिक बाजार लगा था. बाजार में पश्चिम बंगाल के रहने वाले भागीरथ के दो बेटे खेल रहे थे. तभी एक ऑटो चालक वहां आया और बड़े बेटे को बहला-फुसलाकर उसके चार माह के भाई को गोद में लेकर ऑटो से फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 5:41 PM IST

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से एक ऑटो चालक चार माह के बच्चे को लेकर फरार हो गया. पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी खंगाल रही है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार की देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक साप्ताहिक बाजार लग रहा था. जिसमें पश्चिम बंगाल के रहने वाले भागीरथ के दो बेटे वहीं पर खेल रहे थे. बड़ा बेटा सुदीप (8) अपने छोटे भाई श्याम (4 माह) को गोद में लिए हुए था.

तभी एक अनजान व्यक्ति वहां पर आया और उसने सुदीप को अमरुद खिलाया और 20 रुपये देकर समोसे लाने के लिए कहा. जैसे ही सुदीप समोसे लेने गया इसी दौरान आरोपी ऑटो चालक चार माह के श्याम को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पॉश सोसाइटी के मंदिर में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. आरोपी ऑटो चालक की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी की मदद से टेंपो आदि की जांच की जा रही है और आरोपी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई आपसी विवाद या अन्य कारण तो नहीं है, जिस वजह से बच्चे का अपहरण किया गया है.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से एक ऑटो चालक चार माह के बच्चे को लेकर फरार हो गया. पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी खंगाल रही है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार की देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक साप्ताहिक बाजार लग रहा था. जिसमें पश्चिम बंगाल के रहने वाले भागीरथ के दो बेटे वहीं पर खेल रहे थे. बड़ा बेटा सुदीप (8) अपने छोटे भाई श्याम (4 माह) को गोद में लिए हुए था.

तभी एक अनजान व्यक्ति वहां पर आया और उसने सुदीप को अमरुद खिलाया और 20 रुपये देकर समोसे लाने के लिए कहा. जैसे ही सुदीप समोसे लेने गया इसी दौरान आरोपी ऑटो चालक चार माह के श्याम को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पॉश सोसाइटी के मंदिर में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. आरोपी ऑटो चालक की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी की मदद से टेंपो आदि की जांच की जा रही है और आरोपी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई आपसी विवाद या अन्य कारण तो नहीं है, जिस वजह से बच्चे का अपहरण किया गया है.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.