नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों से लेकर गांव तक लोगों की समस्याओं को सुनने और उसे दूर करने के लिए अभियान चलाया गया है. इसे 'नोएडा आपके द्वार' नाम दिया गया है, लेकिन गुरुवार को इस कार्यक्रम के दौरान नोएडा के सेक्टर 51 में उस समय हंगामा हो गया. जब कार्यक्रम में प्राधिकरण का लेखपाल शराब के नशे में पहुंच गया. इसका वहां मौजूद ग्रामीणों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.
हालांकि, इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसी तरह लेखपाल को ग्रामीणों के बीच से हटाया. मामले की जांच के बाद प्राधिकरण के सीईओ ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. दरअसल गुरुवार को सेक्टर 51 स्थित नोएडा के बारात घर में ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां ये घटना हुई. निलंबित लेखपाल का नाम भीम कुमार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में गोल्फ अकादमी संचालक से मांगी गई 50 हजार रुपये की रंगदारी, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्राधिकरण की तरफ कहा गया कि इस घटना से जनमानस में प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई. लेखपाल भीम कुमार का यह आचरण उत्तर प्रदेश राजकीय सेवा आचरण नियमावली 1956 के अंतर्गत विहित प्राविधानों और नोएडा सेवा नियमावली 1981 के विहित प्राविधानों के विरूद्ध है. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर लोगों की सहायता करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं. इसमें लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसे दूर भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस अधिकारियों की मदद से करता था चोरी, गिरफ्तार