नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को उत्तरखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर देहरादून अमरोहा और दिल्ली के विभिन्न स्थानों से पांच वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान वसीम उर्फ काले के रूप में की गई है. इसके अलावा 38 कारतूस. एक देशी पिस्टल, कार चोरी में इस्तेमाल विभिन्न उपकरण यानी ड्रिल मशीन, मास्टर कुंजी, कटर, लॉक ब्रेकिंग डिवाइस आदि बरामद किए गए हैं.
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 9 अप्रैल को ज्योति नगर इलाके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथियों के नाम जावेद, दानिश और वसीम उर्फ काले बताए. जावेद को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन वसीम और दानिश फरार थे. तकनीकी निगरानी के माध्यम से पुलिस टीम को पता चला कि वसीम अक्सर अपने स्थान और मोबाइल नंबर बदल रहा है. वह इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करता है. इस बीच पुलिस को वसीम के देहरादून में होने की जानकारी मिली और टीम ने उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
लगातार पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी के विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया गया, इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वसीम उर्फ काले मूल रूप से अमरोहा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह सात ऑटो चोरी के मामलों में शामिल रहा है. पुलिस से बचने के लिए अपने वाहन में फर्जी नंबर का इस्तेमाल करता था.
वहीं, द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्ज़े से गाड़ी समेत 21 कार्टन अवैध शराब बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, दलबीर उर्फ छोटे के रूप में हुई है. वह दिल्ली के खैरा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने सहयोगी तपन के साथ मिल कर अवैध शराब की तस्करी करता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : Rape with Minor: ग्रेटर नोएडा में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार