नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) की टीम ने मुस्तफाबाद इलाके से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पांच पिस्टल और 51 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान न्यू मुस्तफाबाद के नेहरू विहार निवासी 22 वर्षीय हारून सैफी के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस और जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में एएटीएस को जिले में हथियारों और गोला-बारूद के अंतर-राज्य आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों का पता लगाने का काम सौंपा गया था. इसके बाद टीम, तकनीकी निगरानी और मैनुअल जानकारी के माध्यम से हथियार तस्करों को तलाश कर रही थी और मुखबिरों को सक्रिय किया गया था.
शुक्रवार को एएटीएस कार्यालय में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक हथियार तस्कर (जो दिल्ली में विभिन्न गैंगस्टरों और दुर्दांत अपराधियों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करता है) को मुस्तफाबाद के क्षेत्र से पकड़ा जा सकता है. इस पर कार्रवाई करते हुए एएटीएस की टीम में पुलिस अधीक्षक विनोद अहलावत, एएसआई सिद्धार्थ, एएसआई उपेंद्र, एएसआई अनिल मान, एएसआई विकास, हेड कॉन्स्टेबल विपिन त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल अमित डेढ़ा, हेड कॉन्स्टेबल पवित कसाना, हेड कॉन्स्टेबल संदीप यादव, हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शर्मा और कॉन्स्टेबल मुकेश शामिल किया गया. इस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी हारून को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी हारून ने बताया कि वह इरफान उर्फ चेन्नू और माया गैंग्स के सदस्यों और क्षेत्र के कई अन्य अपराधियों को बहुत लंबे समय से अत्याधुनिक पिस्तौल और सीएमपी की आपूर्ति कर रहा था. साथ ही बताया कि उसने अपने घर में कुछ और हथियार और गोला-बारूद छिपाए हैं. उसकी निशानदेही पर अब तक पांच पिस्टल, 32 बोर की 50 गोलियां और 315 बोर की एक राउंड गोली बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें-रेलवे को चूना लगाने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट गिरफ्तार, अवैध सॉफ्टवेयर से करता था टिकटों की कालाबजारी
उसने बताया कि आरोपी को सीआईए हरियाणा द्वारा विभिन्न हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति करने के लिए भी गिरफ्तार किया गया था और हरियाणा पुलिस द्वारा 30 लाख रुपये की जबरन वसूली के मामले में भी गिरफ्तार किया चुका है. पुलिस अब उसकी अन्य मामलों में संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi crime: 3 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 3 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद