नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली खजूरी चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम वापस नहीं लिए गए तो राजधानी में उग्र प्रदर्शन होंगे.
AAP कार्यकर्ताओं का केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए गए दामों के खिलाफ जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी लगातार राजधानी विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब बढ़ते पेट्रोल-डीजल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है.
आम आदमी पार्टी ने राजधानी में जगह-जगह हाथों में बैनर तख्ती लेकर केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
'राशन बांटने से गरीबी नहीं मिटेगी'
ये विरोध प्रदर्शन खजूरी चौक वार्ड के आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मनोज त्यागी के नेतृत्व में किया गया. खजूरी खास के निगम पार्षद मनोज त्यागी का कहना था कि पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से दिल्ली के गरीब लोग परेशान हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल वितरित कर रही है. इससे लोगों का पेट नहीं भरेगा. लोगों को रोजगार दें. ना कि लोगों पर महंगाई की मार मारे. यदि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है. तो आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रहेगी और गरीब की लड़ाई लड़ती रहेगी.