आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तीखा हमला बोला है. दरअसल, मनोज तिवारी पर पुलवामा हमले के बाद भी एक कार्यक्रम में गाना गाने का आरोप लग रहा है. इसको लेकर मनोज तिवारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इसी को लेकर संजीव झा ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा है.
संजीव झा ने मनोज तिवारी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'दोपहर 3:30 बजे CRPF पर कायरतापूर्ण हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हुए. शाम 7:54 बजे मनोज तिवारी जी खुद ट्वीट करके शोक प्रकट करते हैं. फिर 8-11 बजे तक नाच और गाना और ठुमके लगा रहे थे. और अब ये दिखावा? मनोज तिवारी जी ये सफेद झूठ बोलते हुए आपको शर्म आनी चाहिए.'