नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. अब सभी पार्टियां चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपनी पार्टी को मजबूत करने और दिल्ली विधानसभा के चुनाव को जीतने की तैयारी में लगी हुई हैं. इसी सिलसिले में लक्ष्मीनगर से आप विधायक नितिन त्यागी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रहें हैं.
पेश किया दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्डविधायक जनता को दिल्ली सरकार के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी सौंप रहें हैं. आप को बता दें दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. सूत्रों के हवाले से खबर है की आमआदमी पार्टी मंगलवार 14 जनवरी को उम्मीदवरों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
विवादों में रहे हैं विधायक नितिन त्यागी
मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में AAP विधायक नितिन त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. हाल ही में डीडीए के अधिकारीयों के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया था. जनता की इस पर खास नजर रहेगी कि इस बार पार्टी नितिन त्यागी को ही चुनाव लड़ने का मौका देती है या नहीं. लेकिन नितिन त्यागी इस समय पार्टी को मजबूत करने में जोर - शोर से लगे हुए हैं.