नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) की पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर (First transgender candidate bobby kinnar) ने नगर निगम का चुनाव जीत लिया है. वह पहली ट्रांसजेंडर हैं, जो एमसीडी में जीत हासिल की है. 38 साल की बॉबी किन्नर 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं. बॉबी अन्ना आंदोलन के दौरान भी काफी सक्रिय रही थी.
बॉबी दिल्ली की राजनीति में उतरने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं. आम आदमी पार्टी ने राजनीति के जरिए समाज सेवा करने का अवसर दिया है. बॉबी किन्नर को वार्ड 43 सुल्तानपुरी-ए से एससी महिला के लिए आरक्षित सीट पर टिकट दिया गया था. एमसीडी चुनाव में किसी किन्नर को टिकट देने वाली आम आदमी पार्टी पहली पार्टी बन गई है. बॉबी किन्नर 2017 में भी स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थी.
-
Bobi, the AAP candidate from Sultanpuri-A ward, wins. For the first time, MCD to have a member of the transgender community. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/FfbE9g4Im1
— ANI (@ANI) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bobi, the AAP candidate from Sultanpuri-A ward, wins. For the first time, MCD to have a member of the transgender community. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/FfbE9g4Im1
— ANI (@ANI) December 7, 2022Bobi, the AAP candidate from Sultanpuri-A ward, wins. For the first time, MCD to have a member of the transgender community. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/FfbE9g4Im1
— ANI (@ANI) December 7, 2022
बॉबी किन्नर ने इस जीत का श्रेय सीएम केजरीवाल की नीतियों को बताया. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी में सबसे पहले साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने लेंटर माफिया पर हमला बोलते हुए कहा कि अब की बार एमसीडी में लेंटर माफिया को जनता के साथ मिलकर जड़ से उखाड़ फेंकना है और एक बेहतर नीति पर काम करना है.
ये भी पढ़ेंः MCD पर चली केजरीवाल की झाड़ू, 106 पर जीत, 26 पर बढ़त
बॉबी किन्नर का कहना था कि हमारा मुद्दा दिल्ली की साफ सफाई है. मैं जीत कर आऊंगी तो अपने वार्ड में सबसे पहले साफ सफाई का काम कराऊंगी. उनका बताया था कि वह बहुत सामान्य परिवार से हैं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन जनता ने कहा कि मैं चुनाव लड़ू. मेरा चुनाव जनता मिल कर लड़ रही है. मैं चाहती हूं कि मेरी तरह ही मेरे समाज के लोग भी आगे बढ़ें और राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.