पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चार सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो गया. इन सदस्यों में पूर्व महापौर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह, वेलकम कॉलोनी वार्ड से पार्षद अजय कुमार, भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद गुरजीत कौर और विनोद नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की विपक्षी पार्षद गीता रावत शामिल है.
गीता रावत ने उठाए सवाल
बुधवार को हुई सत्र की आखरी बैठक में स्थायी समिति के चेयरमैन सत्यपाल सिंह ने सभी सदस्यों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं, आखरी बैठक में भी गीता रावत ने कमिटि की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा कर दिया. गीता रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कमेटी में कई प्रस्ताव लाए गए, उसे पास भी कर दिया गया लेकिन उसके बाद प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया.
ये भी पढ़ेंः GNTCD बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार
प्रस्तावों पर नहीं हुई कार्रवाई
गीता रावत ने आगे बताया कि कई प्रस्ताव ऐसे भी थे जिसमें सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी सहमत था और उसे सर्वसम्मति से पास किया गया था. लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इन प्रस्तावों में कर्नल अशोक कुमार को वापस उसी पद पर लाने का प्रस्ताव भी शामिल है. जिसमें पूर्व कमिश्नर दिलराज कौर ने नियम को ताक पर रखकर एक ईमानदार अधिकारी को निगम के डाइरेक्टर पद से हटा कर उन्हें मूल कैडर में जबरदस्ती भेज दिया था.