नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आह्वान पर रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला गया. गाजियाबाद में आम आमदी पार्टी की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ जीटी रोड घंटाघर गाजियाबाद से बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर पार्क नवयुग मार्किट गाजियाबाद तक लालटेन जुलूस निकाला गया. इस दौरान आप नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है. जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है. पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं. गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं. अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Double Murder in Delhi: दो बहनों की हत्या से साफ है LG को कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहींः संजय सिंह
प्रदर्शनकारी आप नेताओं ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके. गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई हैं उन मृतक परिवारों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए.
डॉ सचिन शर्मा ने कहा दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है. उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है.
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा, मोहित चौधरी, अधिवक्ता मनोज त्यागी, निमित यादव, शैलेश कुमार, जाकिर सैफी, रहिसुद्दीन सैफी, अनवार सैफी, मुकेश प्रजापति, कमल मावी, इरफान ऐडवोकेट, गौरव निर्वाण, विजय कसाना, प्रशांत चौधरी, वसीम इलाही आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Increase in Electricity Rates: बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन