नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा है की आम आदमी पार्टी द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम ने भूमि एवं विकास कार्यालय/संपदा निदेशालय द्वारा हस्तांतरित संपत्तियों के जमीनी किराए में संशोधन कर कई गुना तक बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि इससे कुल 79 मार्केट प्रभावित होंगे. आम आदमी पार्टी ने आज तक इन मार्केट में किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं कराया है, मगर एमसीडी इन सभी मार्केट से कई गुना जमीनी शुल्क वसूलने की तैयारी में है.
उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में सत्ता हासिल की है, तब से इन लोगों ने कई प्रकार से नागरिकों का शोषण किया है. 'आप' लगातार विभिन्न करों को बढ़ाती जा रही है, जिसकी सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है. निगम की सत्ता में आने के एक साल बाद भी इन्होंने जनहित का कोई कार्य नहीं किया है, जिससे आम नागरिक ने लेकर व्यापारी वर्ग तक परेशान है.
नेता विपक्ष ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन काल में दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार नई सीमाएं छू रहा है, कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा, अधिकारी निरंकुश हो गए हैं, जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं व नागरिकों से आए दिन किसी न किसी रूप में वसूली की जा रही है. जब विपक्षी दल इन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी से सवाल पूछता है तो ये लोग घबरा जाते हैं और जानकारी के अभाव में गलत फैसले लेने लगते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया 'अपने बूथ से जुड़े अभियान'
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले नागरिकों से दस गारंटी पूरा करने का वादा किया था मगर सत्ता संभालने के बाद इन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासनकाल में कर में वृद्धि नहीं की थी, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति करती है.
यह भी पढ़ें-मोहल्ला क्लिनिक सैंपल घोटालाः तीन महीने में दो लैब कंपनियों के सेंटरों पर भेजे छह लाख से अधिक फर्जी सैंपल