ETV Bharat / state

मां नहीं बन सकी, तो पति और जेठ ने ढाया जुल्म, मार पिटाई कर सड़क पर फेंका - accused in laws

पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही उस पर जल्द बच्चा पैदा करने का दबाव बनाए जाने लगा. कई महीने बीतने के बाद भी जब उसकी गोद नहीं भरी तो उसके साथ मारपीट होने लगी.

मां ना बनने पर महिला को घर से निकाला
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:40 AM IST

Updated : May 14, 2019, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: गांधीनगर इलाके में एक महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. महिला ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि उसे पीटा गया, बच्चा पैदा न करने पर घर से बाहर निकाल दिया गया.

इस सनसनीखेज मामले में युवती के परिजनों ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गांधी नगर की रहने वाली युवती की शादी करीब दो साल पहले करावल नगर इलाके में रहने वाले अश्वनी से हुई थी. अश्वनी की इलाके में ही बैट्री और एमरजेंसी लाइट बनाने की फैक्ट्री है.

पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही उस पर जल्द बच्चा पैदा करने का दबाव बनाए जाने लगा. कई महीने बीतने के बाद भी जब उसकी गोद नहीं भरी तो उसके साथ मारपीट होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ मार-पिटाई करने लगता. उस पर शक किया जाता और कई बार जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता.

मां ना बनने पर महिला को घर से निकाला

पीड़िता का कहना है कि रविवार रात भी उसके साथ मारपीट की गई, शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गया. जिसके बाद जेठ और पति उसे स्कूटी पर बैठा कर गांधी नगर इलाके में फेंक कर फरार हो गए. इस बीच रास्ते मे उसने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस सिर्फ पति और जेठ को उसे घर छोड़ने की हिदायत देकर चली गई.

पीड़िता का कहना है कि उसके पिता नहीं है, वो मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी इसलिए जुल्म सहती रही लेकिन अब उसके ससुराल वाले उसकी हत्या करना चाहते हैं. ऐसे में अब वो उस परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है.

बहरहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: गांधीनगर इलाके में एक महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. महिला ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि उसे पीटा गया, बच्चा पैदा न करने पर घर से बाहर निकाल दिया गया.

इस सनसनीखेज मामले में युवती के परिजनों ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गांधी नगर की रहने वाली युवती की शादी करीब दो साल पहले करावल नगर इलाके में रहने वाले अश्वनी से हुई थी. अश्वनी की इलाके में ही बैट्री और एमरजेंसी लाइट बनाने की फैक्ट्री है.

पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही उस पर जल्द बच्चा पैदा करने का दबाव बनाए जाने लगा. कई महीने बीतने के बाद भी जब उसकी गोद नहीं भरी तो उसके साथ मारपीट होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ मार-पिटाई करने लगता. उस पर शक किया जाता और कई बार जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता.

मां ना बनने पर महिला को घर से निकाला

पीड़िता का कहना है कि रविवार रात भी उसके साथ मारपीट की गई, शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गया. जिसके बाद जेठ और पति उसे स्कूटी पर बैठा कर गांधी नगर इलाके में फेंक कर फरार हो गए. इस बीच रास्ते मे उसने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस सिर्फ पति और जेठ को उसे घर छोड़ने की हिदायत देकर चली गई.

पीड़िता का कहना है कि उसके पिता नहीं है, वो मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी इसलिए जुल्म सहती रही लेकिन अब उसके ससुराल वाले उसकी हत्या करना चाहते हैं. ऐसे में अब वो उस परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है.

बहरहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

File name - gandhi nagar story

पुर्वी दिल्लीः पुर्वी दिल्ली के गांधी नगर की एक बेटी के साथ ससुराल में दरिंदगी की घटना सामने आई है । बच्चा नहीं होने की वजह से ससुराल वालों ने उसे मारा पीटा और उसके पिता के घर के पास ले जाकर फेक दिया । पीड़िता ने इंसाफ के लिए गांधी नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है ।

गांधी नगर की इस बेटी की शादी करीब दो साल पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रहने वाले अश्वनी से हुई । अस्वनी की इलाके में ही बैट्री और एमरजेंसी लाइट बनाने की फैक्ट्री है ।
पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक को सब कुछ ठीक चला लेकिन कुछ दिन बाद ही उसपर जल्द बच्चा पैदा करने का दबाव बनाए जाने लगा । कई महीने बीतने के बाद भी जब उसका गोद नहीं भरा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी है । उसके साथ आए दिन मारा पीटा जाता , उसपर शक किया जाता , जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता ।
पीड़िता का कहना है कि रविवार रात भी उसके साथ मारपीट की गई ,शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए । जिसके बाद जेठ और पति ने उसे स्कूटी पर बैठा कर गांधी नगर इलाके में फेंक कर फरार हो गए । इस बीच रास्ते मे उसने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस सिर्फ पति और जेठ को उसे घर छोड़ने की हिदायत देकर चली गयी ।
पीड़िता का कहना है कि उसके पिता नही  है वह मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी इसलिए ज़ुल्म सहती रही लेकिन अब उसके ससुराल वाले उसकी हत्या करना चाहते है । ऐसे में अब वह उस परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है। 
बहरहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच गुरु कर दिया है ।

Last Updated : May 14, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.