ETV Bharat / state

कस्टम अधिकारी बनकर युवतियों को फंसाने वाला ठग गिरफ्तार - fake custom officer arrested in Ghaziabad

गाजियाबाद पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर युवतियों को अपने जाल में फंसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कस्टम अधिकारी की नकली यूनिफार्म भी बरामद की गई है.

d
d
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में थाना कवि नगर पुलिस ने फर्जी कस्टम अधिकारी को पकड़ा है, जिसके पास से कई दस्तावेज और कस्टम विभाग की नकली वर्दी भी बरामद हुई है. आरोपी का नाम सोमदत्त कौशिक है, जो सोशल मीडिया पर खुद को कस्टम का अधिकारी बताता है. इसकी इसी प्रोफाइल से युवतियां इंप्रेस हो जाती हैं और उससे बातचीत करने लगती हैं. कई बार यह युवतियों को टारगेट करके उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करता है.

इसके बाद जैसे ही युवती इसके झांसे में फंसती है, यह उसे शादी का झांसा देता है और फिर शादी के नाम पर लाखों रुपए युवतियों के परिवारों से भी ऐंठ लेता है. ऐसा इसने कई बार किया है. हालांकि, पुलिस को हाल ही में कविनगर इलाके में शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने उससे वर्दी तो बरामद की, लेकिन कई सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को मिली है, जो इसने फर्जी तौर पर बनाए हुए थे.

इसने कई मैट्रिमोनियल साइट पर भी अपने प्रोफाइल डाले हुए है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूर्व में कस्टम अधिकारी बनने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह अधिकारी नहीं बन पाया तो उसने खुद को फर्जी कस्टम अधिकारी बना लिया और लड़कियों से ठगी करने लगा.

कस्टम अधिकारी बनकर युवतियों को फसाने वाला ठग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी में चाकू घोपकर युवक की हत्या, एक गंभीर

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जब एक बार किसी युवती को शिकार बना लेता था तो उसे ब्लैकमेल भी करता था. उसे कहता था कि अगर रुपए नहीं दिए तो परिवार को जान से मार देगा या फिर एसिड अटैक की धमकी भी देता था. इसके बाद जब युवती के परिवार ने शिकायत की तो आरोपी पकड़ा जरूर गया और उसका कच्चा चिट्ठा सामने आ गया. पुलिस अब इसकी शिकार हुई दूसरी युवतियों की तलाश में जुटी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इसने किसी और तरह से तो लोगों से ठगी नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में थाना कवि नगर पुलिस ने फर्जी कस्टम अधिकारी को पकड़ा है, जिसके पास से कई दस्तावेज और कस्टम विभाग की नकली वर्दी भी बरामद हुई है. आरोपी का नाम सोमदत्त कौशिक है, जो सोशल मीडिया पर खुद को कस्टम का अधिकारी बताता है. इसकी इसी प्रोफाइल से युवतियां इंप्रेस हो जाती हैं और उससे बातचीत करने लगती हैं. कई बार यह युवतियों को टारगेट करके उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करता है.

इसके बाद जैसे ही युवती इसके झांसे में फंसती है, यह उसे शादी का झांसा देता है और फिर शादी के नाम पर लाखों रुपए युवतियों के परिवारों से भी ऐंठ लेता है. ऐसा इसने कई बार किया है. हालांकि, पुलिस को हाल ही में कविनगर इलाके में शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने उससे वर्दी तो बरामद की, लेकिन कई सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को मिली है, जो इसने फर्जी तौर पर बनाए हुए थे.

इसने कई मैट्रिमोनियल साइट पर भी अपने प्रोफाइल डाले हुए है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूर्व में कस्टम अधिकारी बनने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह अधिकारी नहीं बन पाया तो उसने खुद को फर्जी कस्टम अधिकारी बना लिया और लड़कियों से ठगी करने लगा.

कस्टम अधिकारी बनकर युवतियों को फसाने वाला ठग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी में चाकू घोपकर युवक की हत्या, एक गंभीर

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जब एक बार किसी युवती को शिकार बना लेता था तो उसे ब्लैकमेल भी करता था. उसे कहता था कि अगर रुपए नहीं दिए तो परिवार को जान से मार देगा या फिर एसिड अटैक की धमकी भी देता था. इसके बाद जब युवती के परिवार ने शिकायत की तो आरोपी पकड़ा जरूर गया और उसका कच्चा चिट्ठा सामने आ गया. पुलिस अब इसकी शिकार हुई दूसरी युवतियों की तलाश में जुटी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इसने किसी और तरह से तो लोगों से ठगी नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.