नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने की पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ एक नाइजीरियाई मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 840 कैन विदेशी बीयर भी बरामद किया है. आरोपी महिला की पहचान मरियम एनी एडकावो के रूप में की गई है.
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस पर सवार यात्रियों की डी-बोर्डिंग पर निगरानी रखने के दौरान एक संदिग्ध महिला बैग के साथ दिखी. जब पुलिस ने उस बैग की जांच की, तो उसमें से एक जूट का बैग निकला. जब उस बैग को खोला, तो उसमें नाइजीरिया के लागोस में पैक किए गए 840 विदेशी बीयर की कैन मिली. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर सामान को जब्त कर लिया.
महिला इस बैग को मुंबई राजधानी के ए-2 कोच में मुंबई से दिल्ली ला रही थी. पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी महिला जिसका नाम मरियम एनी एडकावो है, वह एक विवाहित महिला हैं. जिसके तीन बच्चे हैं और उनके पति नाइजीरिया में पुलिस बल में हैं. वह 2011 से भारत का दौरा कर रही है.
हाल ही में वह कपड़ा व्यवसाय करने की आड़ में फरवरी, 2020 में भारत आई थी और मुंबई में रह रही है. जब्त की गई बीयर अफ्रीकी मूल के लोगों में बहुत लोकप्रिय बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ग्रुप में और कौन लोग शामिल हैं.