दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में इंक बनाने की फैक्ट्री में रविवार को भयंकर आग लग गई. दमकल को सूचना दी गई. दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. यहां के सिकरेरा रोड पर आनंद इंडस्ट्री में आग लग गई जहां पर इंक बनाने का काम होता है।. यहां पर केमिकल के ड्रम रखे हुए थे जिनमें भयंकर आग लग गई. आग भड़कने पर आसपास अफरा तफरी मच गई. लोगों की मदद से दमकल ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की. दोपहर करीब 1 बजे लगी आग पर 3 बजे के आसपास काबू पाया जा सका।. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: नोएडा अग्निकांड: पेट्रोल पंप से खुद ही पेट्रोल भरते दिखे कार में जिंदा जले सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दोस्त
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक आग बुझाने के लिए पास की फैक्ट्री के पानी का भी इस्तेमाल किया गया. आग लगने का कारण साफ नहीं है, जिसके बारे में जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि संबंधित फैक्ट्री में आग बुझाने के उचित इंतजाम थे या नहीं ? घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. अगर यह आग वर्किंग डे में लगी होती तो यहां पर कर्मचारियों की संख्या अधिक हो सकती थी. गनीमत यही रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 14 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती