नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज रोड का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया है. गनीमत रही कि इस हादसे की वजह से किसी जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है. एहतियात के तौर पर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की घेराबंदी कर दी गई है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने दिल्ली की सड़कों की खस्ताहाल पर सवाल उठाने शुरू किए हैं.
दरअसल, प्रीत विहार से गीता कॉलोनी थाने की तरफ जाने वाले पटपड़गंज रोड का एक हिस्सा खुरेजी खास के पास तकरीबन 20 फुट धंस गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त हिस्से की बैरिकेडिंग की गई. वहीं, मौके पर पहुचें आप विधायक एस के बग्गा ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: Internship issue: एफएमजी छात्रों की फिर बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली में इंटर्नशिप के लिए सिर्फ 11 सीटें
आप विधायक बग्गा ने बताया कि जिस जगह पर सड़क धंसी है, वहां पर दिल्ली पुलिस के कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है. इसी दौरान सड़क से नीचे जा रही दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन टूट गई और सड़क धंस गई. उन्होंने बताया कि इसके लिए दिल्ली पुलिस का कैमरा लगाने वाले ठेकेदार जिम्मेदार हैं. हालांकि मौके पर जलबोर्ड की टीम पहुंच चुकी है और शाम तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदलकर ठीक कर दिया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रुक्मिणी द्वादशी, भक्तों ने श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की लीलाओं का उठाया लुत्फ