नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में कर्ज के बोझ तले दबे एक कारोबारी ने सुसाइड कर लिया. अपनी ही दुकान में फांसी का फंदा लगाकर कारोबारी ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि कारोबारी ने gst लागू होने के बाद कुछ कर्ज लिया था, जिन लोगों का कर्ज था वो लगातार कारोबारी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
परिवारों के आरोपों के मुताबिक पुनीत साहनी जिन्होंने अपनी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में फंदालगाकर आत्महत्या कर ली, वो काफी वक्त से कर्ज की वजह से तनाव में थे.
पुनीत की मौत के बाद परिवार अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. पुनीत के परिजनों ने विश्वास नगर बाजार में पुनीत की दुकान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
परिजनों का आरोप है कि इलाके के प्रॉपर्टी डीलर से पुनीत ने कर्ज लिया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने घर तक बेच दिया और ब्याज समेत चार गुना पैसा देने के बावजूद उस पर पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुनीत ने अपने सुसाइड नोट में भी लेनदारों की धमकी की बात लिखी है.
GST के दौरान लिया था कर्ज-परिवार
बता दें 36 साल के पुनीत साहनी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते थे और विश्वास नगर के अर्जुन गली में इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते थे. वो करीब 12 साल से यहां कारोबार कर रहे थे, पिछले कुछ समय से उन्होंने मार्केट से काफी रुपया उधार लिया था साथ ही बैंक से भी लोन लिया था. परिजनों ने मकान बेचकर फाइनल सेटेलमेंट करने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी कर्ज नहीं चुका पाए. इससे परेशान होकर बुधवार रात पुनीत ने अपने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस जांच में पुनीत का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है सुसाइड नोट में अपनी मौत की वजह बताते हुए पुनीत ने लिखा है कि वह कई लोगों से कर्ज लिया था कर्ज के बदले उसने कई गुना रकम चुकाई. बावजूद इसके उस पर लगातार पैसे देने की धमकी दी जा रही थी.
बताया जा रहा है कि कुछ लोग पुनीत को लगातार फोन पर धमकी देकर भला बुरा कहते थे और पैसे की मांग करते थे. परिजनों ने धमकी देने में एक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम भी बताया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.