नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके के चित्रावन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले 7 वर्षीय बच्चे पर गुरुवार को एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. इसमें बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बता दें, गाजियाबाद में खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा लोगों पर हो रहे हमले को देखते हुए पिछले साल निगम बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें पिटबुल, डौगो अर्जेंटीनो और रोटव्हेलर के रजिस्ट्रेशन पर बैन लगाया था. इसके बावजूद शहर में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते खूब पाले जा रहे हैं. कुछ महीने पहले इसी तरह की एक और घटना हुई थी.
पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा शाम के वक्त सोसाइटी कैंपस में खेल रहा था, तभी आसपास घूम रहे पिटबुल ने उस पर अटैक कर दिया. बच्चे को रोते बिलखते देख गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर पिटबुल के हमले से बच्चे को बचाया. लोग बच्चे को बदहवास हालत में उसके घर लेकर पहुंचे. आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर दौड़े, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया.
बच्चे की मां नीलम का कहना है कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर बच्चे की मरहम पट्टी कर दी, लेकिन उसकी जख्म की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाकर सर्जरी कराने की बात कही है. घटना के बाद से बच्चा पूरी तरह से सहमा हुआ है. न किसी से बात कर रहा है और न ही कुछ खा-पी रहा है. नीलम के मुताबिक पिटबुल ने बच्चे के कूल्हे पर बुरी तरह काट लिया है. उसके कान पर भी कुत्ते ने काटा है. कूल्हे का घाव गंभीर होने के कारण डॉक्टर सर्जरी की बात कह रहे हैं.
परिजनों के मुताबिक हमले बाद बच्चे को रोते हुए देख पिटबुल का मालिक कुत्ते को लेकर वहां से भाग गया. उसने बच्चे को घर तक पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठाई. परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाना क्रॉसिंग में दी है, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.