नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिया गया है. स्कूल खोले जाने पर बच्चों ने खुशी जताई है. वहीं छात्रों ने कहा कि बेशक स्कूल खुल गए हैं, लेकिन हमें सावधानी के साथ अपनी पढ़ाई करनी है.
बच्चों में उत्साह
बच्चों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई से बेहतर ऑफलाइन पढ़ाई है. इसलिए सरकार ने स्कूल खोलकर अच्छा किया है. वह लोग काफी दिनों से स्कूल की पढ़ाई से दूर थे. हालांकि स्कूल की तरफ से ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही थी, लेकिन ऑनलाइन टीचिंग क्लास टीचिंग का विकल्प नहीं हो सकता है. ऑनलाइन पढ़ाई से बेहतर तरीके से समझ नहीं आता है. वहीं संसाधन से लेकर नेटवर्क की समस्या पढ़ाई में बाधा बन रही थी. अब जब स्कूल खुल गए हैं खुशी है कि हमारी पढ़ाई अब ठीक से हो पाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
वहीं छात्रों ने कहा कि स्कूल में प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही मिला है. इसके अलावा छात्रों ने कहा कि यह सख्त निर्देश है कि मास्क हमेशा लगा कर रखना है. साथ ही कहा कि क्लास रूम में सामाजिक दूरी का काफी ध्यान दिया जा रहा है एक टेबल पर एक छात्र को भी फिलहाल बैठने की अनुमति है.
लॉकडाउन में बंद थे स्कूल
कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में स्कूल बंद कर दिया गया था, लेकिन अब राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नियंत्रण में आने के बाद स्कूल धीरे-धीरे बच्चों के लिए खोला जा रहा है. 10वीं और 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं के लिए भी स्कूल खोल दिया गया है.