ETV Bharat / state

गाजियाबादः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे में बच्ची से रेप का दूसरा मामला - Rape incidents increased in Ghaziabad

गाजियाबाद में एक बार फिर बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में बच्चियों के साथ रेप का यह दूसरा मामला है. इस बार लिंक रोड थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची के साथ आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

17613063
17613063
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:33 PM IST

गाजियाबाद में सात साल की बच्ची से रेप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर दो मासूम बच्चियों के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. पहला मामला 4 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का था, जिसमें पुलिस ने पीड़ित बच्ची के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था. वहीं, दूसरा मामला भी गाजियाबाद के उसी थाना क्षेत्र का है, जहां से पहला मामला सामने आया था. इस बार 7 वर्षीय बच्ची को पड़ोसी ने हवस का शिकार बना दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ताजा मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र का है, जहां पर 7 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की सूचना पुलिस को मिली. पड़ोसी ने बहला-फुसलाकर बच्ची को बुलाया और आरोप है कि रेप को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. बच्ची को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. इसी लिंक रोड इलाके से शनिवार रात भी एक मामला सामने आया था, जहां पर 4 वर्षीय बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने रेप किया था.

ये भी पढ़ेंः Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

एक के बाद एक बच्चियों पर आफतः बीते हफ्ते गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा कानवनी इलाके में बच्ची के साथ रेप का भी मामला सामने आ चुका है. वहीं दो ताजा मामले भी बच्चियों के साथ दरिंदगी से जुड़े हुए हैं. इससे साफ है कि एक के बाद एक मासूम बच्चियों को अलग-अलग दरिंदे अपना शिकार बना रहे हैं. ज्यादातर मामलों में पड़ोसी या किसी पहचान वाले का हाथ ही सामने आ रहा है. वहीं, अधिकतर वारदातों में यह पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों पर एप्पल आईफोन बेचने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में सात साल की बच्ची से रेप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर दो मासूम बच्चियों के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. पहला मामला 4 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का था, जिसमें पुलिस ने पीड़ित बच्ची के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था. वहीं, दूसरा मामला भी गाजियाबाद के उसी थाना क्षेत्र का है, जहां से पहला मामला सामने आया था. इस बार 7 वर्षीय बच्ची को पड़ोसी ने हवस का शिकार बना दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ताजा मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र का है, जहां पर 7 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की सूचना पुलिस को मिली. पड़ोसी ने बहला-फुसलाकर बच्ची को बुलाया और आरोप है कि रेप को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. बच्ची को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. इसी लिंक रोड इलाके से शनिवार रात भी एक मामला सामने आया था, जहां पर 4 वर्षीय बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने रेप किया था.

ये भी पढ़ेंः Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

एक के बाद एक बच्चियों पर आफतः बीते हफ्ते गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा कानवनी इलाके में बच्ची के साथ रेप का भी मामला सामने आ चुका है. वहीं दो ताजा मामले भी बच्चियों के साथ दरिंदगी से जुड़े हुए हैं. इससे साफ है कि एक के बाद एक मासूम बच्चियों को अलग-अलग दरिंदे अपना शिकार बना रहे हैं. ज्यादातर मामलों में पड़ोसी या किसी पहचान वाले का हाथ ही सामने आ रहा है. वहीं, अधिकतर वारदातों में यह पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों पर एप्पल आईफोन बेचने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.