नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान निर्माणाधीन नाले में गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद वहां पर इकट्ठा हुए लोगों ने प्राधिकरण और ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल बेगमपुर गांव में गुरुवार शाम सद्दाम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. तभी उसकी गेंद निर्माणाधीन नाले में चली गई, जिसे निकालने के चक्कर में वह नाले में गिर गया. निर्माणाधीन नाले में पानी भरा हुआ था. इसके बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाकर उसके परिजनों को बुलाया, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, सद्दाम पानी में डूब चुका था. इसके कुछ देर बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता का नाम नसरू है और वह अपने परिवार के साथ बेगमपुर में रहता है. लोगों ने कहा कि अगर ठेकेदार के द्वारा नाले के निर्माण में सावधानी बरती जाती तो बच्चे की जान नहीं गई होती. उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-Death of Foreign Student: जांबिया के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पढ़ाई के लिए आया था भारत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेगमपुर गांव में निर्माणाधीन नाले में गिरकर एक बच्चा डूब गया था. इसके बाद नाले के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्राधिकरण और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बड़ी मुश्किल के बाद समझाकर शांत किया. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें-देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश