नई दिल्ली: स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल पांच नाबालिग सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सोहित के तौर पर हुई है. सोहित त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है .
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पांडव नगर थाना में तैनात कॉन्स्टेबल रवि और कॉन्स्टेबल सविंदर शिव मंदिर के पास एंटी स्नैचिंग पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार की जांच की.
पढ़ें-किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां
बाइक सवार दोनों नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने 3 साथी के साथ मिलकर इलाके में स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दिया करता है. दीपक यादव ने बताया कि इस गैंग के खुलासे से मंडावली, मयूर विहार पांडव नगर, केएन काटजू मार्ग थाना में दर्ज 10 मामले का खुलासा हुआ है.