ETV Bharat / state

Water Crisis: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पानी की समस्या से प्रभावित हो रहे 5 लाख लोग - 5 lakh people are being affected by water problem

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गंगनहर बंद होने से गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 5:29 PM IST

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पानी की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण से पहले से ही परेशान हैं. वहीं अब एनसीआर के इलाके में पानी की भी काफी दिक्कत होने लगी है. लोगों का कहना है की पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति न होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बता दें हर साल दिवाली से पहले सफाई के लिए गंग नहर बंद होती है. गंगनहर बंद होने के बाद ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा जोन और सिद्धार्थ विहार में पानी की समस्या हो जाती है. इन सभी इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति की जाती है. ट्रांस हिंडन इलाके में तकरीबन 5 लाख की आबादी रहती है.

पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने के चलते लोगों को पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है. बाजार में 20 लीटर के पानी की बोतल की कीमत तकरीबन 40 से 60 रुपए के बीच है. पानी आता है तो पानी का दबाव कम होता है. ऐसे में ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों के यहां पानी की सप्लाई पहुंचने में मुश्किल हो रही है. लोगों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने से रोजमर्रा के कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं. कई बार ऑफिस जाने में भी देर हो जाती है.

"काफी दिनों से हम पानी की समस्या झेल रहे हैं. कभी पानी आता है कभी नहीं आता. कई बार पानी तो आता है लेकिन उसका प्रेशर बहुत कम होता है. जिसकी वजह से मोटर चलाने पर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता. 10 से 15 मिनट पानी आता है फिर पानी आना बंद हो जाता है. काफी परेशानी पानी की झेलनी पड़ रही है. कई बार पानी खरीद कर भी पीना पड़ता है. पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से रोजमर्रा के काम काफी प्रभावित हो रहे हैं." - वीरेंद्र कुमार घोष, इंदिरापुरम

"शनिवार को तो पानी आया लेकिन पर्याप्त नहीं था. आज पानी की काफी परेशानी हो रही है. सुबह से पानी की सप्लाई नहीं है. शाम को पानी आएगा या नहीं कुछ पता नहीं है. पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई न होने से पानी का इंतजाम करने में बहुत मुश्किल हो रही है. अब तक कई बार पीने का पानी खरीद चुके हैं." अखिलेश्वर कुमार, इंदिरापुरम

ईटीवी भारत ने इस बारे में नगर निगम के सहायक अभियंता ओमप्रकाश से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से परेशान, दिल्ली सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पानी की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण से पहले से ही परेशान हैं. वहीं अब एनसीआर के इलाके में पानी की भी काफी दिक्कत होने लगी है. लोगों का कहना है की पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति न होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बता दें हर साल दिवाली से पहले सफाई के लिए गंग नहर बंद होती है. गंगनहर बंद होने के बाद ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा जोन और सिद्धार्थ विहार में पानी की समस्या हो जाती है. इन सभी इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति की जाती है. ट्रांस हिंडन इलाके में तकरीबन 5 लाख की आबादी रहती है.

पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने के चलते लोगों को पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है. बाजार में 20 लीटर के पानी की बोतल की कीमत तकरीबन 40 से 60 रुपए के बीच है. पानी आता है तो पानी का दबाव कम होता है. ऐसे में ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों के यहां पानी की सप्लाई पहुंचने में मुश्किल हो रही है. लोगों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने से रोजमर्रा के कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं. कई बार ऑफिस जाने में भी देर हो जाती है.

"काफी दिनों से हम पानी की समस्या झेल रहे हैं. कभी पानी आता है कभी नहीं आता. कई बार पानी तो आता है लेकिन उसका प्रेशर बहुत कम होता है. जिसकी वजह से मोटर चलाने पर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता. 10 से 15 मिनट पानी आता है फिर पानी आना बंद हो जाता है. काफी परेशानी पानी की झेलनी पड़ रही है. कई बार पानी खरीद कर भी पीना पड़ता है. पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से रोजमर्रा के काम काफी प्रभावित हो रहे हैं." - वीरेंद्र कुमार घोष, इंदिरापुरम

"शनिवार को तो पानी आया लेकिन पर्याप्त नहीं था. आज पानी की काफी परेशानी हो रही है. सुबह से पानी की सप्लाई नहीं है. शाम को पानी आएगा या नहीं कुछ पता नहीं है. पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई न होने से पानी का इंतजाम करने में बहुत मुश्किल हो रही है. अब तक कई बार पीने का पानी खरीद चुके हैं." अखिलेश्वर कुमार, इंदिरापुरम

ईटीवी भारत ने इस बारे में नगर निगम के सहायक अभियंता ओमप्रकाश से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से परेशान, दिल्ली सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.