ETV Bharat / state

नोएडा में 11 महीने में काटे गए 5.25 लाख वाहनों के चालान, वसूले गए 3 करोड़ - वाहनों के चालान

गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 11 महीने में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले (5 lac 25 thousand vehicles) 5.25 लाख वाहनों के चालान काटे गए हैं. इसने जुर्माना के रूप में करीब 3 करोड़ रुपये वसूले गए (3 crore recovered) हैं. जुर्माना देने वालों में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले 212483 लोग भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:07 PM IST

नोएडा में 5.25 लाख वाहनों के चालान कटे

नोएडा : नोएडा में जिस किसी ने भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, उसके खिलाफ ट्रैफिक विभाग ने चालान काटने की कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी 22 से 30 नवंबर के बीच 5 लाख 26 हजार 984 वाहनों के चालान काटे. 6 हजार 235 वाहनों को सीज भी किया. ट्रैफिक विभाग ने 11 महीने में ( in 11 months)करीब 3 करोड़ रुपये राजस्व वसूलने का काम किया है. डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.

वसूले गये करीब 3 करोड़ रुपए राजस्व : गौतम बुध नगर जनपद मे ट्रैफिक विभाग ने वर्ष 2022 मे 5 लाख 26 हजार 984 वाहनों के चालान काटे गए. वाहनों से वसूला गया राजस्व 2 करोड़ 96 लाख 5050 रुपये है. ट्रैफिक विभाग ने जनवरी से लेकर 30 नवंबर के बीच नो पार्किंग में खड़े 5, 8647 वाहनों के चालान काटे, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले 6145 वाहनों के चालान हुए. बिना बीमा के 7236 वाहनों के चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 12978, ओवर स्पीड में 27772, बिना हेलमेट के 212483 चालान हुए, बिना सीट बेल्ट के 34260 चालान, तीन सवारी बैठने पर 11750 चालन, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने पर 3280, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 56616, रेड लाइट जंप करने पर 30514, गाड़ी पर काली फिल्म लगाने पर 1055 लोगों के चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें : - सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

शराब पीकर वाहन चलाने पर 820 लोगों का कटा चालान : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 820 लोगों के चालान काटे. बिना नंबर और दोषपूर्ण नंबर वाले 11703 वाहनों के चालान काटे गए. शूटर और सायरन बजाने वाले वाहनों में 3420 वाहन शामिल हैं, जिनका चालान काटा गया. खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 495 लोगों का चालान कटा. अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 8590 लोगों के चालान काटे गए. ये सभी चालान ई- चालान के रूप में किया गया है. इसके साथ ही सीज किए गए वाहनों की संख्या देखें तो 573 वाहन सीज किए गए, जिसमें बस ट्रक हैं. इसके अलावा 960 कार, 2149 ऑटो रिक्शा, 359 ई- रिक्शा, 149 जुगाड़ वाहन और 2045 मोटरसाइकिल को सीज किया गया है, जिनकी कुल संख्या 6235 है.

डीसीपी ट्रैफिक का कहना है: डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक विभाग की ओर से लगातार कार्यवाई की जा रही है. लोगों को ट्रैफिक की बेहतर सुविधाएं मिले, इसका पूरा प्रयास ट्रैफिक विभाग हमेशा करते रहता है. जिन लोगों की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. उन्होंने बताया कि 1,000 से अधिक कैमरे जगह-जगह पर लगे हुए हैं जिन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम से निर्देशित किया जाता है. आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें : - सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

नोएडा में 5.25 लाख वाहनों के चालान कटे

नोएडा : नोएडा में जिस किसी ने भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, उसके खिलाफ ट्रैफिक विभाग ने चालान काटने की कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी 22 से 30 नवंबर के बीच 5 लाख 26 हजार 984 वाहनों के चालान काटे. 6 हजार 235 वाहनों को सीज भी किया. ट्रैफिक विभाग ने 11 महीने में ( in 11 months)करीब 3 करोड़ रुपये राजस्व वसूलने का काम किया है. डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.

वसूले गये करीब 3 करोड़ रुपए राजस्व : गौतम बुध नगर जनपद मे ट्रैफिक विभाग ने वर्ष 2022 मे 5 लाख 26 हजार 984 वाहनों के चालान काटे गए. वाहनों से वसूला गया राजस्व 2 करोड़ 96 लाख 5050 रुपये है. ट्रैफिक विभाग ने जनवरी से लेकर 30 नवंबर के बीच नो पार्किंग में खड़े 5, 8647 वाहनों के चालान काटे, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले 6145 वाहनों के चालान हुए. बिना बीमा के 7236 वाहनों के चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 12978, ओवर स्पीड में 27772, बिना हेलमेट के 212483 चालान हुए, बिना सीट बेल्ट के 34260 चालान, तीन सवारी बैठने पर 11750 चालन, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने पर 3280, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 56616, रेड लाइट जंप करने पर 30514, गाड़ी पर काली फिल्म लगाने पर 1055 लोगों के चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें : - सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

शराब पीकर वाहन चलाने पर 820 लोगों का कटा चालान : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 820 लोगों के चालान काटे. बिना नंबर और दोषपूर्ण नंबर वाले 11703 वाहनों के चालान काटे गए. शूटर और सायरन बजाने वाले वाहनों में 3420 वाहन शामिल हैं, जिनका चालान काटा गया. खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 495 लोगों का चालान कटा. अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 8590 लोगों के चालान काटे गए. ये सभी चालान ई- चालान के रूप में किया गया है. इसके साथ ही सीज किए गए वाहनों की संख्या देखें तो 573 वाहन सीज किए गए, जिसमें बस ट्रक हैं. इसके अलावा 960 कार, 2149 ऑटो रिक्शा, 359 ई- रिक्शा, 149 जुगाड़ वाहन और 2045 मोटरसाइकिल को सीज किया गया है, जिनकी कुल संख्या 6235 है.

डीसीपी ट्रैफिक का कहना है: डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक विभाग की ओर से लगातार कार्यवाई की जा रही है. लोगों को ट्रैफिक की बेहतर सुविधाएं मिले, इसका पूरा प्रयास ट्रैफिक विभाग हमेशा करते रहता है. जिन लोगों की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. उन्होंने बताया कि 1,000 से अधिक कैमरे जगह-जगह पर लगे हुए हैं जिन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम से निर्देशित किया जाता है. आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें : - सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.