नई दिल्ली : 49वीं राष्ट्रीय विजय दिवस 2019 के मौके पर बाबू जगजीवन राम को याद किया गया. वहीं कला संस्कृति तथा साहित्य अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस ने कहा कि 1971 की भारत एवं पाकिस्तान लड़ाई में बांग्लादेश का उदय हुआ. इस ऐतिहासिक जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने टेके थे घुटने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उस समय के पूर्व रक्षामंत्री बाबू जगजीवन राम थे. इसलिए पाकिस्तान पर यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी. और भारत ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को घुटन टेकने पर मजबूर कर दिया था.
भारत ने क्रांतिकारियों की मदद
1971 के पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान का एक प्रान्त था, जिसका नाम पूर्वी पाकिस्तान था. इस युद्ध में पाकिस्तान ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. भारत पड़ोसी के नाते इस जुल्म का विरोध किया और क्रांतिकारियों की मदद की.
नए देश का उदय
1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी जंग हुई. इस लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.और इसके साथ ही दक्षिण एशिया में एक नए देश का उदय हुआ. जिसमें बाबू जगजीवन राम का योगदान सराहनीय रहा.
शामिल हूए कई बड़े हस्तियां
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, डॉ. सत्य नारायण जटिया (सांसद राज्य सभा), रामदास अठावले (राज्यमंत्री ,भारत सरकार), राम लखन (सांसद, नेपाल) , सुजाता परियार (सांसद,नेपाल), रामप्रीत पासवान (सांसद, नेपाल) , रूपचन्द (पूर्व विधायक, दिल्ली) और निगम पार्षद रिंकू भी शामिल हूए.