नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली इलाके में तीन दिनों के लिए डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिस पर नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा है कि आज सभी वार्डों के शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया गया है.
उन्होंने कहा कि 29 अगस्त 2019 को सघन आबादी वाले अति जोखिम क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा और उसके अगले दिन विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न NGO, ब्लॉक प्रधान आदि को शामिल किया जाएगा.
'अभियान के दौरान सभी संस्थानों का किया निरीक्षण'
दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित अम्बेडकर संस्था का निरीक्षण करते हुए संदीप कपूर ने कहा कि पिछले महीने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार तीन दिनों के लिए ऐसा ही जागरूकता कार्यक्रम हर वार्ड में चलाया गया था.
उस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद इस महीने फिर से पूर्वी दिल्ली के नगर निगम ने जन जागरूकता अभियान सभी वार्ड में चला रहा है. उन्होंने अम्बेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान में और अपने वार्ड के अन्य शिक्षा संस्थानों में जाकर पानी की टंकी, कूलर, गमले इत्यादि में मच्छर प्रजनन की जांच की और लोगों को डेंगू से बचाने की जानकारी दी.
अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) अलका शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश 'राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम' भारत सरकार द्वारा मिला है और भारत सरकार, दिल्ली सरकार व निगम के संयुक्त प्रयास द्वारा इस तीन दिनों के प्रोग्रम में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू एवं चिकनगुनिया का कोई भी स्पष्ट मामला पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में नहीं आया है.