नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने तीन आरोपियों को रविवार को छिजारसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. ये लोग कागज की गड्डी (जिसपर ऊपर और नीचे 500 के नोट लगे होते थे) दिखाकर और असली आभूषणों को नकली आभूषणों से बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. इनके कब्जे से एक कागज की गड्डी, एक आर्टीफिशियल गले का हार दो जोड़ी कंगन, दो टॉप्स, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू और एक कार बरामद की गई है.
बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एसजेएम तिराहे, चौकी छिजारसी सेक्टर 63 से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान मौ. नसीम (पुत्र मौ. मंजूर), सरफरोज (पुत्र मौ. रशीद) और संजय कुमार (पुत्र रामस्वार्थ) के रूप में हुई, जिनके ऊपर आईपीसी धारा 420 व आर्म्स एक्ट 3/4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया.
इस बारे में डीसीपी अनिल यादव ने कहा कि आरोपियों ने बताया है कि वे जगह बदल बदल कर सीधे साधे लोगों व महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर धोखे से असली नोटो की एक लाख की गड्डी बताकर ठगी करते थे. वहीं, महिलाओं को से उनके असली आभूषणों को अपने पास मौजूद नकली आभूषणों के साथ बदलकर धोखाधड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि वे काफी समय से धोखाधड़ी कर रहे हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.
इंजीनियर से लूट: वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने लूट के एक मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल 30 जून को देर रात नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 के पास बदमाशों ने इंजीनियर को बंधक बनाकर पीटा और उससे कार, सोने की चैन, अंगूठी और 4,500 रुपये नगदी सहित अन्य सामान लूटा था. साथ ही उसके एटीएम से 50 हजार रुपये भी ट्रांसफर कराए गए. पीड़ित द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया, जिसके संबंध में रविवार को पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी.
इस दौरान एक संदिग्ध कार को देखकर पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो कार सवार मौके से भागने लगे. इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कार सवार को गोली लगी, वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. जांच में सामने आया कि यह वही कार है, जो इंजीनियर से लूटी गई थी. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घटना में बदमाशों के साथ एक महिला के होने की भी बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें-Unsafe Ghaziabad: गाजियाबाद में 6 घंटे में दूसरी लूट, तमंचे के बल पर दूध विक्रेता से लूटे गए चार लाख रुपये
बताया गया कि पीड़ित इंजीनियर अपनी कार से सेक्टर 76 मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे. इसी दौरान बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बदमाशों की पहचान बरेली निवासी नवीन (पुत्र भगवानदास), मिर्जापुर निवासी ओमेंद्र बहादुर सिंह (पुत्र बहादुर सिंह) और रीवा निवासी शिवेंद्र सिंह (पुत्र नरेंद्र) के रूप में की गई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-Robbery in Jewelery Shop: गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप पर बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट