ETV Bharat / state

Accident in greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत में 28 लोग घायल, एक बच्चे की मौत - ग्रेटर नोएडा में बिहार जा रही बस में टक्कर

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक की टक्कर में करीब 28 लोग घायल हो गए. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, कि यह हादसे का शिकार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 9:48 AM IST

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ.

दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है. इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया. यहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है.

कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 वर्षीय आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ंः संसद के नए भवन का उद्घाटन: विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन

थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा कट से कुछ आगे हुआ है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह बस पंजाब से चलकर बिहार जाने के लिए सिरसा कट पर उतरकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार जाने वाली थी. लेकिन सिरसा कट पर उतरते के बजाय उससे कुछ दूरी आगे जाकर ड्राइवर को आभास हुआ कि कट पीछे रह गया है. इसके बाद वह बस को बैक करने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. बस में सवार 28 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः RG Fresh Passport : राहुल गांधी पासपोर्ट केस, स्वामी ने कहा- आवेदन में कोई दम नहीं है

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ.

दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है. इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया. यहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है.

कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 वर्षीय आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ंः संसद के नए भवन का उद्घाटन: विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन

थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा कट से कुछ आगे हुआ है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह बस पंजाब से चलकर बिहार जाने के लिए सिरसा कट पर उतरकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार जाने वाली थी. लेकिन सिरसा कट पर उतरते के बजाय उससे कुछ दूरी आगे जाकर ड्राइवर को आभास हुआ कि कट पीछे रह गया है. इसके बाद वह बस को बैक करने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. बस में सवार 28 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः RG Fresh Passport : राहुल गांधी पासपोर्ट केस, स्वामी ने कहा- आवेदन में कोई दम नहीं है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.