नई दिल्ली/नोएडा: इंसान की जरा सी लापरवाही से जान तक पर बन आती है. ऐसे ही एक वाक्या नोएडा के थाना सेक्टर 20 में देखने को मिला. नोएडा सेक्टर 20 में कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने और छत पर घूमने के दौरान एक बच्चे की जान चली गई. संगीत सुनने के दौरान छत से गिरकर 17 वर्षीय नाबालिग बच्चे की मौत हो गई.
छात्र की छत से गिरकर मौत: नोएडा के सेक्टर-29 स्थित घर की छत पर कान में ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहे इंटरमीडिएट के छात्र की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोर के घर में हादसे के बाद से मातम पसरा है. सेक्टर 20 के थाना प्रभारी ने बताया कि 17 वर्षीय सौमित्र विश्वास सेक्टर 29 में रहता था. उसे रोजाना छत पर जाकर संगीत सुनते हुए वॉक और नृत्य करने की आदत थी. सोमवार को जब वह तीसरी मंजिल की छत पर संगीत सुन रहा तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरकर घायल हो गया.
आनन-फानन में परिजन किशोर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के सर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी. इस दौरान काफी खून भी निकला था. हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. सौमित्र सेक्टर-44 स्थित एक निजी स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था. हादसे की जानकारी मिलते ही सौमित्र के साथी और सहपाठी उसके घर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Noida: सेक्टर 40 के फ्लैट में मिली सुपरवाइजर की गर्दन कटी लाश, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस कर रही जांच: थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में किशोर के परिजनों ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच मे जुटी है.
ये भी पढ़ें: गीता कॉलोनी पार्क में युवक की हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी