ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई, मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के वार्ड में तोड़ी गईं 15 तंदूर भट्ठियां

वायु प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के रघुवरपुरा वार्ड में 15 तंदूर भट्ठियां तोड़ दी गईं.

15 tandoor furnaces were broken
15 tandoor furnaces were broken
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वायु प्रदूषण के मद्देनजर क्षेत्र में स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव से जा रहे हैं. वायु प्रदूषण को देखते हुए कोयला और लकड़ी की तंदूर भट्ठियों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रघुवरपुरा वार्ड के अंतर्गत गांधीनगर इलाके में रोक के बावजूद तंदूर की भट्ठियों को जलाने पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे थे, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में भट्ठी बंद नहीं की गई. इसके बाद निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाते हुए 15 तंदूर की भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की.

वायु प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई

ये भी पढ़ें: North Delhi MCD में खुली शराब की बोतल, जानें क्या है पूरा माजरा

श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वायु प्रदूषण के मद्देनजर क्षेत्र में स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव से जा रहे हैं. वायु प्रदूषण को देखते हुए कोयला और लकड़ी की तंदूर भट्ठियों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रघुवरपुरा वार्ड के अंतर्गत गांधीनगर इलाके में रोक के बावजूद तंदूर की भट्ठियों को जलाने पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे थे, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में भट्ठी बंद नहीं की गई. इसके बाद निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाते हुए 15 तंदूर की भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की.

वायु प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई

ये भी पढ़ें: North Delhi MCD में खुली शराब की बोतल, जानें क्या है पूरा माजरा

श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.