नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में देशभर के 100 प्रशासनिक अधिकारी गोल्फ प्रतियोगिता में भाग (100 administrative officers will participate in golf competition) लेते हुए दिखेंगे. गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 26 नवम्बर को किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में आईपीएस, आईएएस, आईआरएस, आईएफएफ और सेंट्रल सर्विसेज के प्रशासनिक अधिकारी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे. साथ ही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार हमारे लिए कार्य करते हैं और उन्हें अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से काफी अधिकारी स्ट्रेस में भी चले जाते हैं. साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान देने और एक साथ लाने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का दूसरा आयोजन है. इससे पहले 2021 में भी यह चैंपियनशिप आयोजित हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इसमें देश के 100 प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. 5 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जिसमें एक टीम में 20 अधिकारी शामिल होंगे. आईपीएस, आईएएस आईआरएस, आईएफएस व सिविल सर्विसेज की अलग-अलग 5 टीमें होंगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया को छोड़ 7 लोगों का नाम
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेते हैं जो कि वर्तमान में सेवा दे रहे हैं. इनमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस , आइएफएस और सेंटर सर्विसेज से प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी एक साथ एक मंच पर आते हैं जो कि कई वर्षों तक आपस में नहीं मिल पाते हैं. लेकिन एक साथ मिलकर उनके चेहरे पर अलग तरह की मुस्कान देखने को मिलती है. अधिकारियों के सम्मान को लेकर ही यह आयोजन कराया जाता है.