नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नोएडा जोन के अधिकारियों ने टैक्स चोरी की सूचना प्राप्त होने पर व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाया. नोएडा जोन के जीएसटी अधिकारियों ने 10 टीमें गठित की और सोमवार को टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के ठिकानों पर जाकर जांच शुरू की. बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर में 16 व्यापारियों की ऐसी फॉर्म थी, जहां से टैक्स चोरी की सूचना मिली थी. वहां छापेमारी की गई और करोड़ों रुपए के कर चोरी का मामला प्रकाश में आया. (10 GST teams raided premises of 16 traders in Noida)
अपर आयुक्त राज्य कर अदिति सिंह के द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सोमवार को जिले में छापेमारी के लिए 10 टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा नोएडा में साइमैक्स प्रिसिशन इंडस्ट्री, एवन इंजीनियरिंग वर्क, आसिफ शीट कटर, नेशनल यूपीवीईं प्रोजेक्ट और ग्रेटर नोएडा की शाइन कॉस्मेटिक सूरजपुर, राणा फर्नीचर हल्दौनी, न्यू मूल ऑटोमोबाइल कासना, सुपर ट्रेडिंग दनकौर, इरशाद फर्नीचर शाहबेरी, रिहान फर्नीचर शाहबेरी व नसीम ग्लास ट्रेडर्स छपरौला में जीएसटी टीम के द्वारा छापेमारी की गई. विभाग द्वारा बताई गई जानकारी में इन सभी फर्मो में करोड़ों रुपए के कर चोरी का मामला सामने आया है.
जीएसटी विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 71 जिलों में कुल 248 स्टेट जीएसटी की टीमों द्वारा कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर एक साथ छापा मारा गया. उसी क्रम में नोएडा में राज्य जीएसटी विभाग के द्वारा 10 टीमों के द्वारा एक साथ 16 व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 12 व्यापारियों के ठिकानों पर कर चोरी के मामले सामने आए हैं. जिनके जीएसटी विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी. वहीं, कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अभी विभाग के द्वारा जांच की जा रही है.