नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर अचानक से जाम लग गया. जाम बीच रोड पर ट्रक के रूकने से लगा था. जब पुलिस ने पास जाकर देखा तो एक ट्रक बीच सड़क पर खड़ा था और ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर छोड़कर साइड में खड़े थे. पुलिस ने कारण पूछा था तो उन्होंने बताया कि ट्रक में एक बड़ा अजगर घुस गया है, जिससे वह लोग डर गए हैं और ट्रक छोड़कर साइड में खड़े हैं. पुलिस ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन काफी देर के बाद भी जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो पुलिस टीम ही अजगर को ट्रक से निकलने में जुट गई.
बाइक में घुस गया अजगर: ट्रक से जैसे ही पुलिस ने अजगर को निकाला तो वहां खड़ी एक बाइक में अजगर घुसने लगा. पुलिस ने फिर किसी तरह अजगर को रेस्क्यू किया. उसके बाद ट्रैफिक जाम को खुलवाया गया. दिल्ली से कासना की ओर जा रहा एक ट्रक गुरुवार देर रात परी चौक पर रुक गया, जिसकी वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम लग गया.
ट्रक में अजगर को देखकर वहां पर लोगों में हड़कंच गया और अजगर भी घबराकर खुद को बचाने के लिए ट्रक के केबिन में जा घुसा जिसे. इसके बाद ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए. सड़क पर खड़े होने से वहां पर जाम लग गया. परी चौक प्रभारी देवेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पता किया तो पता चला कि ट्रक के केबिन के अंदर 10 से 12 फीट लंबा एक अजगर घुसा है.
लोग अजगर की फोटो और वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे. अजगर की सूचना मिलने पर परी चौक चौकी इंचार्ज देवेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और वाइल्डलाइफ वालों को दी, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं, जाम लगने से वहां पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई जिसको देखते हुए अजगर को काबू करने के लिए चौकी इंचार्ज ने ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर अश्लील फोटो लेकर करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वन विभाग की टीम को सौंपा: पुलिस टीम जब अजगर को ट्रक से रेस्क्यू करने लगी तो वह वहां से निकलकर अजगर एक बाइक में जा घुसा. बाइक से अजगर को रेस्क्यू करते हुए अजगर को एक प्लास्टिक के थैले में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: World Heart Day 2023: विश्व हृदय दिवस के मौके पर एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल में वॉकथॉन का आयोजन