नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त अस्पताल गाजियाबाद में आई सर्जन के पद पर तैनात डॉ अनीता सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश के 75 जिलों से 20 आई सर्जन का परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया गया है. जिसमें डॉक्टर अनीता का भी नाम शामिल है. इस साल उन्होंने तकरीबन 600 मोतियाबिंद के ऑपरेशन की हैं.
आई सर्जन डॉ अनीता सिंह बताती हैं कि 2012 से वह संयुक्त अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं. शुरुआत में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की संख्या प्रतिदिन काफी कम रहती थी लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई. मरीज को जब फायदा पहुंचा और उनके मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हुए तो लोगों ने अपने इलाके में इसके बारे में बताया. इसके बाद अन्य लोग भी ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल में पहुंचने लगे.
डॉ अनीता सिंह बताती हैं कि ओपीडी में हर दिन 50 से अधिक मरीज आते हैं. जिसमें से बड़ी संख्या में ऐसे मरीज होते हैं, जिन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत होती है. मरीज को बताया जाता है कि उनकी आंखों की रोशनी ऑपरेशन से बेहतर हो जाएगी. यदि मरीज ऑपरेशन करने के लिए कहता है तो ऑपरेशन की संभावित तारीख दी जाती है. विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई जाती है जांच नॉर्मल लाने पर ऑपरेशन किया जाता है.
डॉ अनीता बताती है कि औसतन हर दिन वह 25 से अधिक ऑपरेशन करती हैं. अब तक एक दिन में उनके द्वारा अधिकतम 43 मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जा चुके हैं. पिछले वर्ष उन्होंने कुल 990 ऑपरेशन किए थे जबकि इस साल तकरीबन 600 मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर चुकी हैं.
बता दें कि डॉक्टर अनीता शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. डॉ अनीता ने कहा कि ऑपरेशन भले ही उन्होंने किए हैं लेकिन इसमें पूरे स्टाफ का योगदान है. वार्ड बॉय से लेकर स्टाफ नर्स तक अहम भूमिका निभाते हैं तब सफलता हासिल होती है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाता है. यही वजह है की काम तेजी के साथ आगे बढ़ता है.